सुर्खियों में रामनगर का कांग्रेस कार्यालय,कांग्रेस कार्यालय में ताले को लेकर हुआ भारी हंगामा, पूर्व विधायक रणजीत रावत और समर्थकों की पुलिस से झड़प ,पूर्व विधायक का आरोप कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज।

सुर्खियों में रामनगर का कांग्रेस कार्यालय,कांग्रेस कार्यालय में ताले को लेकर हुआ भारी हंगामा, पूर्व विधायक रणजीत रावत और समर्थकों की पुलिस से झड़प ,पूर्व विधायक का आरोप कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज।

रामनगर( नैनीताल ) रामनगर में रानीखेत रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस बार कार्यालय में ताला लगाने को लेकर बवाल हुआ है। कार्यालय में दूसरे पक्ष की ओर से ताला लगाए जाने की सूचना पर कांग्रेस के पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पुराने ताले वापस लगवाए. इसी बीच भारी संख्या में पुलिस बल भी वहां पर पहुंच गया। जिस पर रणजीत रावत और समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई।पूर्व विधायक ने इस मामले में पुलिस प्रशासन पर सीधे तौर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत का कहना है कि ‘सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यालय के गेट पर लगे उनके ताले को तोड़कर किसी अन्य व्यक्ति ने नए ताले लगा दिए हैं. इस सूचना पर वो मौके पर पहुंचे और अपने पुराने ताले वापस लगवाए, लेकिन इसके तुरंत बाद भारी संख्या में पुलिस बल वहां पर पहुंच गया.’ पूर्व विधायक रावत ने दावा किया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कहा कि ‘कार्यालय के अंदर कुछ लोग बंद हैं, इस पर कांग्रेस नेताओं ने जवाब दिया कि यह कार्यालय उनका है और अंदर कोई भी उनका व्यक्ति मौजूद नहीं है।

इसके बावजूद पुलिस ने ताला तोड़ दिया, जिसकी पुष्टि खुद रणजीत रावत ने मीडिया के सामने की. रणजीत रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सबकी मौजूदगी में पुलिस ने ताला तोड़ा है, जो इस बात का प्रमाण है कि पुलिस प्रशासन इस कार्यालय पर कब्जा कराने में शामिल है. यहां तक कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी कह रहे हैं कि ऊपर बात कर लीजिए. इसका मतलब साफ है कि इस कार्रवाई के पीछे ऊपर तक की मिलीभगत है।

पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पुलिस ने उनके कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं और कुछ को कोतवाली में बैठाया गया है. उन्होंने दो टूक कहा कि ‘हम डरने वाले नहीं हैं, पुलिस की सत्ता के दवाब का विरोध करते रहेंगे. यह हमारा कांग्रेस कार्यालय है और हम इस पर कब्जा नहीं छोड़ेंगे।

“पुलिस को 112 पर सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यालय में दो पक्षों के बीच तनातनी है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भेजा गया. मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने वहां मौजूदगी दर्ज की और स्थिति को नियंत्रण में रखा. दोनों पक्षों से अगर कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” -अरुण कुमार सैनी, कोतवाल, रामनगर

फिलहाल, कांग्रेस कार्यालय के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और भारी संख्या में पुलिस तैनात है. मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है. आने वाले समय में यह विवाद और गहराने की आशंका जताई जा रही है. क्योंकि, पहले भी इस कार्यालय को लेकर बवाल हो चुका है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।