एक्टिव मोड़ में नगर पालिका खटीमा, बरसात से पूर्व खकरा और ऐंठा नाले की सफाई की शुरू,पिछले साल आयी भीषण बाढ़ निपटने को पालिका ने कसी कमर,शहर की जनता ने ली राहत की सांस।

एक्टिंग मोड़ में नगर पालिका खटीमा, बरसात से पूर्व खकरा और ऐंठा नाले की सफाई की शुरू,पिछले साल आयी भीषण बाढ़ निपटने को पालिका ने कसी कमर,शहर की जनता ने ली राहत की सांस।

नगर पालिका ने खटीमा में बरसात से पहले खकरा और ऐंठा वाले नालों की सफाई का कार्य शुरू किया। यह पहली बार है कि नालों की सफाई समय पर की जा रही है।

खटीमा, ( उधम सिंह नगर) नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व खकरा एवं ऐंठा वाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह पहली बार है जब नगर पालिका समय रहते नालों की सफाई करवा रही है। अन्यथा यह जून माह में ही कराई जाती थी। गुरुवार को टनकपुर स्थित नालों की सफाई का काम जेसीबी से शुरू हुआ। नगर पालिका द्वारा बरसात से पूर्व खकरा एवं ऐंठा वाले की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। यह पहली बार है जब नगर पालिका समय रहते नालों की सफाई करवा रही है। अन्यथा यह सफाई जून माह में ही कराई जाती थी। गुरुवार को टनकपुर रोड स्थित नालों की सफाई का काम जेसीबी से शुरू हुआ।

नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि पालिका अपने सीमित संसाधनों द्वारा आगामी तीन माह तक शहर के बीच बहने वाले दोनों नालों की तलीझाड़ सफाई करने का कार्य कर रही है। नगर पालिका का प्रयास है कि इस वर्ष शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्नन हो। इसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जहां-जहां पानी निकासी के लिए न हो। इसको लेकर सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि जहां-जहां पानी निकासी के लिए नाले बने हैं, उन नालों की पूरी तरह जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कराई जाए।

गुरुवार को सब्जी मंडी, थारू राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे नालों की सफाई प्रारंभ हो चुकी है। यहां सभासद लक्ष्मण भंडारी, मनोज वाधवा, नीरज रस्तोगी,  शुभम पटवा, अर्पित कॉलोनी, रविंद्र श्रीवास्तव, विक्की सामंत, सफाई नायक नीरज गौरव आदि उपस्थित रहे।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी