देहरादून-नवरात्रि के पहले दिन उपवास के बाद कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से फूड प्वाइजनिंग,100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, सीएम धामी ने अस्पताल जाकर लिया भर्ती मरीजों का हालचाल -।

देहरादून-नवरात्रि के पहले दिन उपवास के बाद कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से फूड प्वाइजनिंग,100 से ज्यादा लोग हुए बीमार, सीएम धामी ने अस्पताल जाकर लिया भर्ती मरीजों का हालचाल -।

 

नवरात्रि के पहले दिन उपवास के बाद कुट्टू के आटे के व्यंजन खाने से फूड प्वाइजनिंग, दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती हैं मरीज।

देहरादून: राजधानी के विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं. बीमार लोगों को देहरादून के जिला कोरोनेशन अस्पताल और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल का दौरा करके फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों का हालचाल जाना. उसके बाद सीएम धामी ने खुद अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों की खबर ली है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28108

कुट्टू के आटे पूड़ी खाने से कई लोग बीमार: देहरादून में उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में कुट्टू के आने के पकवान खाने से लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों को देखने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि 66 मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 44 मरीजों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28100

सीएम धामी ने बीमार लोगों का हालचाल लिया: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि फिलहाल सभी की तबीयत सामान्य है। उन्होंने चेताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा. बता दें कि मंगलवार को उपवास के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बना भोजन ग्रहण किया था। इसके बाद इन लोगों के पेट में दर्द होने लगा और चक्कर आने लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28088

इस बीच कई लोगों को चक्कर आने और उल्टी की शिकायत के बाद कोरोनेशन और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बतौर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी कुट्टू का आटा खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है। सीएम ने कहा कि सरकार मिलावटखोरों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28136

सीएम धामी ने क्या कहा-
मरीजों के इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. जिनके कारण यह घटना हुई है, स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिये गये हैं कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर घटना की पूरी जांच करेंगे. लापरवाही करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. -पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री-

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28127

स्वास्थ्य मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए: इस घटना के कारणों की जांच के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ था. पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28075

देहरादून पुलिस ने की अपील: फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद देहरादून पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने अपील जारी की है. पुलिस का कहना है कि नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में ग्राहकों द्वारा कुट्टू के आटे का क्रय और इससे व्यंजन बनाकर सेवन किया जाता है. सोमवार को कुट्टू के आटे से बना भोजन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में आया है. बीमार होने पर उनका उपचार कोरोनेशन और दून चिकित्सालय में चल रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28147

पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकासनगर क्षेत्र के एक ट्रेडर्स जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है, उक्त स्टोर ने कुट्टू का आटा खरीदा था. उक्त विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया था. पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों, गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जब्त किया गया और लगातार कार्रवाई जारी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28068

आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है, कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें. कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता जांच के उपरांत ही उसका सेवन करें. ये अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28017

व्रत में क्यों खाते हैं कुट्टू के आटे के पकवान? कुट्टू का आटा फलों के बीजों से बनता है. लोग इसे फलाहारी माना जाता है. इसलिए इसके पकवान व्रत में खाए जाते हैं. यह फलाहारी होने के साथ ही पोषण से भरपूर होता है. इसकी खास बात ये है कि ये ग्लूटेन फ्री होता है. गेहूं के आटे में ग्लूटेन होता है, जो कई लोगों को एलर्जी करता है. कुट्टू के आटे के व्यंजन पाचन में आसान हैं. इसलिए दिन भर के व्रत के बात लोगों की ये पहली पसंद होता है. ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कई व्यापारी इसमें मिलावट कर देते हैं, जिससे इससे बने पदार्थ खाने से फूड प्वाइजनिंग हो जाती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/28038

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]