उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा. खुद भी उठाया आत्मघाती कदम ,पुलिस ने किया चौकाने वाले खुलासा, जानिए पूरा मामला –

उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा. खुद भी उठाया आत्मघाती कदम ,पुलिस ने किया चौकाने वाले खुलासा, जानिए पूरा मामला –

झज्जर: उत्तराखंड मूल के कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को खत्म कर घर में आग लगाकर खुद भी जान देने का प्रयास किया. मामला हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके का है. आरोपी ने इस वारदात को बीती 22 मार्च को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा हरियाणा पुलिस ने आज 23 मार्च को किया।

जानिए पूरा मामला क्या है: दरअसल, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का रहना वाला हरपाल हरियाणा के बहादुरगढ़ में अपने परिवार के साथ रहता है. हरपाल का बहादुरगढ़ में ही ट्रांसपोर्ट का काम है. शनिवार 22 मार्च को हरपाल के घर में अचानक से एक के बाद एक दो ब्लास्ट हुए. इसके बाद घर में आग भी लग गई. आसपास पड़ोस के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी. हालांकि उससे पहले पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़कर किसी तरह हरपाल को बाहर निकाल लिया था. इसी बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी।

फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड कर्मियों को घर के अंदर से चार लोगों की लाशे मिली, जो हरपाल की पत्नी और उसके तीन बच्चों की थी. पुलिस ने मामले की छानबीन की तो घर के एसी में ब्लास्ट हुआ था. लेकिन इस मामले में आज 23 मार्च को पुलिस ने जो खुलासा किया, उसने सबको ही चौका दिया।

डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि हरपाल ने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मारा है. इसके बाद उनसे खुद भी जान देने की कोशिश की. पुलिस को हरपाल का आत्महत्या से जुड़ा 15 पेज का नोट भी मिला है. पुलिस ने अनुसार हरपाल ट्रांसपोर्ट का काम करना था. हरपाल का अपनी बहन और जीजा के साथ भी प्रॉपर्टी को लेकर विवाद भी चल रहा था. इसी वजह से वो पिछले काफी समय से परेशान था।

डीसीपी मयंक मिश्रा के अनुसार हरपाल ने पहले अपने परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली देकर सुलाया और फिर उन पर तेज धारदार हथियार से हमला किया. पूरे परिवार को मारने के बाद हरपाल ने पेट्रोल छिड़कर घर में आग लगा दी. आग की लपटों में हरपाल भी झुलस गया था.

पुलिस ने बताया कि हरपाल का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था, जहां से डिस्चार्ज होने के बाद वो भाग गया था. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मरने वालों में हरपाल की दो बेटे जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहर और पत्नी संदीप कौर है.

पुलिस का कहना है कि हरपाल का कई और लोगों से भी पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. अगर इस घटना के पीछे किसी और का भी हाथ सामने आया था, तो पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।