World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा-38 वें राष्ट्रीय खेल चकरपुर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक, आज होगा 3 दिवसीय मलखम का समापन।

खटीमा-38 वें राष्ट्रीय खेल चकरपुर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक, आज होगा 3 दिवसीय मलखम का समापन।

मलखंभ गर्ल्स के परिणाम  देर शाम आ गए। इसमें मध्यप्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे, छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। टीम के मेडल की घोषणा।

हरीश मेहरा

खटीमा (उधम सिंह नगर)। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में  टीम रेंकिंग में बुधवार को पुरुष मलखंभ की टीम में मध्य प्रदेश ने पहले, महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। वहीं मलखंभ गर्ल्स के परिणाम मंगलवार की देर शाम आ गए। इसमें मध्य प्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे, छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। चकरपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों में गर्ल्स मलखंभ की टीम में मध्य प्रदेश की टीम को 83.2 रेंक, महाराष्ट्र को 82.85, छत्तीसगढ़ को 80.05 रेंक रही। बुधवार को हुए मुकाबलों में मध्य प्रदेश का स्कोर 126.60 रेंक प्रथम, महाराष्ट्र 123.30 रेंक दूसरी, तमिलनाडु 122.85 रेंक तीसरी, छत्तीसगढ़ 119.85 रेंक चौथी, कर्नाटक 114. रैंक पांचवी, गुजरात 114.65 रेंक छठी रही।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वे राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी में टनकपुर की शारदा नदी में नाइट राफ्टिंग कर रचा नया इतिहास, प्रथम बार रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर बनाया विश्व रिकॉर्ड-टनकपुर को एक बड़े राफ्टिंग के हब के रूप में विकसित किया जाएगा-सीएम धामी।

38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखम,पोल मलखम व हैंगिंग मलखम के मैच आयोजित किए जा रहे है। अभी तक की पदक तालिका को देखते हुए मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड मलखम प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जबकि बात बॉयज वर्ग की की जाए तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं। जबकि पदक तालिका में अभी भी बॉयज वर्ग में मध्य प्रदेश ने बढ़त बनाई हुई है। पोल मलखंभ में मोहित रेंक 52, मोर सिंह 54, करन मेहर 51, रोहित चौहान 56, वसु 43, मनीष की 53 रेंक है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री धामी ने किया ,1000 मीटर हीट कयाकिंग मेन्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने जीता गोल्ड मेडल।

जबकि गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन दिवस में सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे।जिसके बाद पदक विजेताओं को समापन अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर सम्मानित करेंगी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वें राष्ट्रीय खेलों में मलखंभ प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ 16 राज्यों के 192 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम,16 करोड़ की लागत से विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित स्टेडियम चकरपुर में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा की।

 

मीडिया से रूबरू हो विभिन्न प्रदेशों से आए मलखम खिलाड़ियों ने अपने मलखम खेल की जानकारी दे उत्तराखंड मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है।साथ ही अपने आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन के बूते पदक जीतने की भी उम्मीद जताई।फिलहाल देश भर के 16 राज्यों की 32 टीमों के 192 खिलाड़ी मलखम प्रतियोगिता में जोर आजमाइस कर पदक जीतने की जंग लड़ रहे है।देश भर से आए टेक्निकल व ऑफिशियल शानदार तरीके से राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का उत्तराखंड के खटीमा में आयोजन करा रहे है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

भीषण सड़क हादसा- तेज़ रफ़्तार I20 कार का कहर ,डिवाइडर फांदकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार – बुलेट सवार ..3 युवतियां समेत 5 लोग घायल।

इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त योगेश मालवीय डायरेक्टर राष्ट्रीय मलखम खेल उत्तराखंड, मलखम फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनपाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि परिहार, वाइस प्रेसिडेंट अविता बंदोडकर, वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड रमेश ओली, सेकेट्री विपिन पथानिया, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदावत, सहायक कोषाध्यक मकसूद रथार तथा जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

नाबालिग छात्रा का किडनैप कर दुष्कर्म का मामला,यहां रेलवे स्टेशन से पुलिस ने पकड़ा 28 वर्षीय आरोपी, -पीड़ित छात्रा को छुड़ाया सकुशल।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में राज्यपाल के अभिभाषण से आज होगा बजट सत्र का आगाज ,एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बजट का अनुमान, 20 को होगा पेश,बजट सत्र में विधायकों ने लगाए 521 प्रश्न,विधानसभा के अंदर व बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा।

मॉडर्न युटोपियन सोसाइटी द्वारा थारु विकास भवन के सभागार में अष्टम सीमांत साहित्य उत्सव का किया भव्य आयोजन, विभिन्न साहित्यकारों एवं लोक संस्कृति से जुड़े विद्वान, विशेषज्ञों का हुआ समागम।