खटीमा-38 वें राष्ट्रीय खेल चकरपुर स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन मध्यप्रदेश बालिका टीम ने झटका पहला स्वर्ण पदक, आज होगा 3 दिवसीय मलखम का समापन।
मलखंभ गर्ल्स के परिणाम देर शाम आ गए। इसमें मध्यप्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे, छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। टीम के मेडल की घोषणा।
हरीश मेहरा
खटीमा (उधम सिंह नगर)। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में टीम रेंकिंग में बुधवार को पुरुष मलखंभ की टीम में मध्य प्रदेश ने पहले, महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। वहीं मलखंभ गर्ल्स के परिणाम मंगलवार की देर शाम आ गए। इसमें मध्य प्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे, छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा। चकरपुर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों में गर्ल्स मलखंभ की टीम में मध्य प्रदेश की टीम को 83.2 रेंक, महाराष्ट्र को 82.85, छत्तीसगढ़ को 80.05 रेंक रही। बुधवार को हुए मुकाबलों में मध्य प्रदेश का स्कोर 126.60 रेंक प्रथम, महाराष्ट्र 123.30 रेंक दूसरी, तमिलनाडु 122.85 रेंक तीसरी, छत्तीसगढ़ 119.85 रेंक चौथी, कर्नाटक 114. रैंक पांचवी, गुजरात 114.65 रेंक छठी रही।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27300
38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के डायरेक्टर व द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय ने बताया कि राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखम,पोल मलखम व हैंगिंग मलखम के मैच आयोजित किए जा रहे है। अभी तक की पदक तालिका को देखते हुए मध्य प्रदेश की बालिका टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड मलखम प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। जबकि बात बॉयज वर्ग की की जाए तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु एवरेज अंकों के साथ फाइट कर रहे हैं। जबकि पदक तालिका में अभी भी बॉयज वर्ग में मध्य प्रदेश ने बढ़त बनाई हुई है। पोल मलखंभ में मोहित रेंक 52, मोर सिंह 54, करन मेहर 51, रोहित चौहान 56, वसु 43, मनीष की 53 रेंक है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27354
जबकि गुरुवार को प्रतियोगिता के समापन दिवस में सात मेडल के लिए फाइनल मैच आयोजित होंगे।जिसके बाद पदक विजेताओं को समापन अवसर पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य खटीमा के चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच कर सम्मानित करेंगी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27313
मीडिया से रूबरू हो विभिन्न प्रदेशों से आए मलखम खिलाड़ियों ने अपने मलखम खेल की जानकारी दे उत्तराखंड मे आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ की है।साथ ही अपने आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन के बूते पदक जीतने की भी उम्मीद जताई।फिलहाल देश भर के 16 राज्यों की 32 टीमों के 192 खिलाड़ी मलखम प्रतियोगिता में जोर आजमाइस कर पदक जीतने की जंग लड़ रहे है।देश भर से आए टेक्निकल व ऑफिशियल शानदार तरीके से राष्ट्रीय मलखम प्रतियोगिता का उत्तराखंड के खटीमा में आयोजन करा रहे है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27349
इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्ड प्राप्त योगेश मालवीय डायरेक्टर राष्ट्रीय मलखम खेल उत्तराखंड, मलखम फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनपाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि परिहार, वाइस प्रेसिडेंट अविता बंदोडकर, वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड रमेश ओली, सेकेट्री विपिन पथानिया, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदावत, सहायक कोषाध्यक मकसूद रथार तथा जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/27338

Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 6,367