World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

दुस्साहस- नानकमत्ता में दिन दहाड़े घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटे लाखों के जेवरात,क्षेत्र में दहशत का महौल, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस।

दुस्साहस- नानकमत्ता में दिन दहाड़े घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर लूटे लाखों के जेवरात,क्षेत्र में दहशत का महौल, सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस।

 

नानकमत्ता में बदमाशों ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर महिला को बंधक बना कर करीब 20 तोला सोने के जेवर लूट लिए।पीड़ित परिवार ने अपनी इकलौती पुत्री के विवाह के लिए बनवाए थे, सोने के गहने,जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए।आरोपी गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं।

नानकमत्ता,( उधम सिंह नगर) ।देर शाम नगर के बीचों बीच एक घर में घुसे नकाबपोस हथियारबंद बदमाशों ने घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर दिनदहाडे लाखों रुपयों की सोने की ज्वेलरी लूट ली। नानकमत्ता के वार्ड तीन में शनिवार शाम तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर करीब 20 तोला सोने के जेवर लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।नगर के वार्ड तीन में बालाजी मंदिर के पास स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त रईस अहमद और एएनएम पद से सेवानिवृत्त उनकी पत्नी शाहीन जमाल रहती हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने रचा इतिहास,बॉक्सिंग में जीते 3 स्वर्ण, 2 रजत,मुक्केबाजों के गोल्डन पंच से टॉप 11 में पहुंचा उत्तराखंड, 50 हुई कुल पदकों की संख्या।

शनिवार शाम रईस अहमद साइकिल से बाजार गए थे। बाजार जाने के कुछ देर बाद करीब 4.30 बजे तीन
बदमाश उनके घर में घुस आए। दरवाजा खुला था। बदमाशों ने शाहीन को बंधक बनाकर घर की अलमारी
से करीब 20 तोला सोने के जेवर और मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए। शाहीन ने किसी तरह खिसकते हुए गेट तक पहुंचकर शोर मचाया। पड़ोसी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। शाहीन के हाथ पैरों में बंधे कपड़े खोलकर बंधनमुक्त किया। रईस अहमद और पुलिस को लूट की सूचना दी। एसओ उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस के दो आईफोन हुए चोरी,शादी समारोह में दो VVIP आईफोन चोरी होने के बाद हड़कप मचा- जांच में जुटी पुलिस।

शाहीन से जानकारी लेकर गली के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तीनों बदमाश पैदल आते और वापस लौटते दिख रहे हैं। गली में उनके मुंह खुले दिख रहे हैं। शाहीन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के हाथों में छुरी थीं। मुंह पर कपड़ा लपेटा था। बदमाशों ने घर में घुसते ही उन्हें बांध दिया था। दंपति की पुत्री देहरादून में पढ़ रही है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उत्तराखंड में सस्ते डॉलर बेचने का लालच देकर कारोबारी से 20 हजार डॉलर और पांच लाख की डकैती, तीन पुलिस कर्मियों समेत सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में राज्यपाल के अभिभाषण से आज होगा बजट सत्र का आगाज ,एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बजट का अनुमान, 20 को होगा पेश,बजट सत्र में विधायकों ने लगाए 521 प्रश्न,विधानसभा के अंदर व बाहर रहेगी कड़ी सुरक्षा।

मॉडर्न युटोपियन सोसाइटी द्वारा थारु विकास भवन के सभागार में अष्टम सीमांत साहित्य उत्सव का किया भव्य आयोजन, विभिन्न साहित्यकारों एवं लोक संस्कृति से जुड़े विद्वान, विशेषज्ञों का हुआ समागम।