स्टेट प्रेस क्लब के पांचवीं बार अध्यक्ष बने विश्वजीत सिंह नेगी,बसंत निगम प्रदेश महामंत्री के पद पर हुए निर्वाचित ,सीएम धामी ने अध्यक्ष समेत पूरी टीम की दी बधाई और शुभकामनाएं।

स्टेट प्रेस क्लब के पांचवीं बार अध्यक्ष बने विश्वजीत सिंह नेगी,बसंत निगम प्रदेश महामंत्री के पद पर हुए निर्वाचित ,सीएम धामी ने अध्यक्ष समेत पूरी टीम की दी बधाई और शुभकामनाएं।

देहरादूनः स्टेट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न हो गए हैं।विश्वजीत सिंह नेगी को प्रदेश अध्यक्ष और बसंत निगम को प्रदेश महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए। स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों का चयन प्रदेशभर से किया गया, जिससे सभी जिलों का समावेश सुनिश्चित हुआ है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो उपाध्यक्ष, पांच सचिव, कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक, और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। बागेश्वर जिले से हिमांशु, नैनीताल से गौरव गुप्ता, और उधम सिंह नगर से हरीश मेहरा सहित सभी जिलों से प्रतिनिधि कार्यकारिणी में शामिल किए गए हैं।


प्रदेश अध्यक्ष विश्वजीत सिंह नेगी ने पद संभालने के बाद कहा कि स्टेट प्रेस क्लब हमेशा से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता आया है और आगे भी इसी उद्देश्य के साथ काम करेगा। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही स्टेट प्रेस क्लब का प्रदेश कार्यालय देहरादून में स्थापित किया जाएगा। इस कार्यालय के माध्यम से पत्रकारों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा और उन्हें संगठन का मजबूत समर्थन मिलेगा। विश्वजीत सिंह नेगी ने यह भी बताया कि पत्रकारों के पेशेवर विकास, उनकी सुरक्षा और उनके सामाजिक- आर्थिक हितों को संरक्षित करने के लिए नई योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। साथ ही, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, बीमा योजना और आधुनिक उपकरणों के उपयोग को बढ़ावा देने की पहल भी की जाएगी।


चुने गए पदाधिकारियों में हर जिले का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है। इससे यह अपेक्षा की जा रही है कि हर जिले की पत्रकारिता से जुड़ी समस्याओं का समाधान त्वरित और प्रभावी तरीके से किया जाएगा। कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने जिलों में पत्रकार हितों के लिए काम करने और संगठन को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह चुनाव पूरी पारदर्शिता और एकजुटता के साथ संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी पत्रकारों को आश्वासन दिया कि वे संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहेंगे। स्टेट प्रेस क्लब का यह चुनाव न केवल पत्रकारों के हितों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे पत्रकार समुदाय में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार भी हुआ है।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्टेट प्रेस क्लब उतराखण्ड के चुनाव में विश्वजीत नेगी को पुनः अध्यक्ष व बसंत निगम को महामंत्री चुने जाने पर शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को भी बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि स्टेट प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य पत्रकारों के हितों का ध्यान रखते हुए आदर्श पत्रकारिता को बढावा देने में प्रयासरत रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं और नीतियों को आम जनता तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाती है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि स्टेट प्रेस क्लब सरकार की योजनाओं और नीतियों को नियमित रूप से आम जन तक पहुंचाने का कार्य करने में सहयोगी बनेगा।

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी स्टेट प्रेस क्लब उत्तराखण्ड के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

नानकमत्ता- मुख्यमंत्री धामी ने विगत दिनों लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट के चलते नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी के दिये निर्देश।