सड़क हादसा:अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी बस, दुर्घटना में 6 यात्रियों की मौत, 21 घायल, सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक संवेदना।
दुर्घटना ग्रस्त बस में 28 यात्री सवार थे। 21 घायल है जबकि 6 की मौत हो गयी है
पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में होने वाले सड़क हादसे दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से सामने आया है. पौड़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी से देहलचौरी जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. इसके साथ ही 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं. बस एक्सीडेंट के बाद हादसे अब हादसे के कारणों की तलाश तेज हो गई है.
पौड़ी बस एक्सीडेंट में अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय बस में 28 यात्री सवार थे. बस की गति भी सामान्य थी. इसके बाद भी बस हादसे का शिकार हो गई. हर कोई पौड़ी बस हादसे से स्तब्ध है. हर कोई इस हादसे के कारणों को जानना चाह रहा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम लगभग तीन बजे पौड़ी से श्रीनगर की जा रही मिनी बस संख्या यूके12 पीबी 0177 कोठार बैंड के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि अनेक लोग घायल हो गए। घटना कि सूचना मिलते ही सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बस पौड़ी से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए चली थी। लगभग साढ़े तीन बजे करीब यह बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटनाग्रस्त बस में 18 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार चौहान समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये थे। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa