World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

खटीमा:7 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला का आज से होगा आगाज ,भूमि पूजन के साथ सभी तैयारियां हुई पूरी, आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा।

खटीमा: 7 दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला का आज से होगा आगाज ,भूमि पूजन के साथ सभी तैयारियां हुई पूरी,  आज निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा।

आज से शुरू होगा खटीमा में भव्य उत्तरायणी कौतिक मेले का आगाज,

मेला शुभारंभ से पूर्व मंत्रोच्चारण व भूमि पूजन कर देवी देवताओं का किया गया आह्वान।

9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा उत्तरायणी कौतिक मेला।

खटीमा,( उधम सिंह नगर)  उत्तरायणी कौतिक मेला स्थल कृषि बीज भंडार खटीमा मैदान पर लगने वाले सात दिवसीय मेला स्थल का भूमि पूजन किया गया। सात दिवसीय मेले के शुभारंभ के लिए पंडित नवल किशोर पाण्डेय ने देवभूमि उत्तराखंड के सभी देवी-देवताओं के आह्वान के साथ मधुर मंत्रोचार से भूमि पूजन का कार्य किया।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खटीमा की हिमांशी राणा ,रिद्धी गुप्ता दो बाल वैज्ञानिकों ने किया प्रतिभाग।

सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले का आज शुभारंभ होगा। खटीमा कृषि बीज भंडार मैदान में लगने वाले उत्तरायणी कौतिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। जिसको लेकर उत्तरायणी कौतिक कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति ने एक पत्रकार वार्ता किया।

इस दौरान समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मेला शुभारंभ से पूर्व पंडित नवल किशोर पांडे की उपस्थिति में मंत्र उच्चारण कर उत्तराखंड के सभी देवी देवताओं का आह्वान करते हुए भूमि पूजन तथा महायज्ञ किया गया। समिति के अध्यक्ष खकुर सिंह खाती, महासचिव भुवन चंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष , बीएस मेहता, जेएस बसेड़ा, फकीर सिंह ज्याला, जगदीश पाण्डेय, दया भट्ट, कमाडेंट केसी चंद, गीता कांडपाल, ललित मोहन जोशी ने महायज्ञ में आहुति दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

प्रधानमंत्री मोदी से सीएम धामी ने की मुलाकात, राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित, विकास योजनाओं के लिए जताया आभार, ये खास दिया तोहफा।

वहीं उत्तरायणी कौतिक कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र की जनता के सहयोग से उत्तरायणी कौतिक मेला 9 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा। 9 जनवरी को भव्य झांकियों के साथ जुलूस के बाद मेले का शुभारंभ होगा।

इस अवसर पर समिति द्वारा क्षेत्र की जनता को सात दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर मेले की शोभा बढ़ाने हेतु अपील किया गया। आयोजित मेले में स्थानीय कलाकारों, विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, व उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अपनी प्रस्तुति से मेले को भव्य, आकर्षक और रोचक बनाया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

रिटायरमेंट ऐसा सबको रुला गए उत्तराखंड के ये डॉक्टर, दिल्ली AIIMS हुआ भावुक, पद्मश्री से हो चुके हैं सम्मानित,सीएम धामी ने फोन कर डॉ तितियाल को दी शुभकामनाएं।👉👇📹📹देखिए वीडियो

बताते चलें कि लोक संस्कृति व उत्तराखंड की विरासत को स्मृद्ध बनाने, स्थानीय कलाकारों सहित उत्तराखंड के कलाकारों को बेहतर मंच देने, स्थानीय व्यापारियों सहित बाहरी व्यापारियों व व्यवसाईयों को रोजगार देने तथा आपस में भाईचारा, एकता व प्रेम का संदेश देने के उद्देश्य से खटीमा में प्रतिवर्ष उत्तरायणी कौतिक मेले का आयोजन किया जाता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

उधम सिंह नगर-कबाड़ी और बेरोजगार के खाते में महज 2 दिन में  88,230 बार में 33 करोड़ से अधिक लेन-देन से मचा हड़कंप, कई राज्यों में भेजे गए पैसे,बैंक ने दोनों खातों को किया सीज।

इस अवसर पर कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति के अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती, महासचिव भुवन चंद्र भट्ट, बीएस मेहता, एडवोकेट केडी भट्ट, कमांडेंट केवी चंद, जेएस बसेड़ा, फकीर सिंह ज्याला, जगदीश पांडे, दया भट्ट, ललित मोहन जोशी, मनोज कन्याल, राजू मिताड़ी, गोपाल दत्त पाठक, घनश्याम सनवाल, संजीव वर्मा, शांति पांडे, नवीन कापड़ी, भागीरथी कापड़ी, कमला मेलकानी, संदीप कांडपाल, राकेश कापड़ी, लक्ष्मी धामी तथा साधना विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

रुद्रपुर में पहले बुजुर्ग महिला के पैर छुए फिर सम्मोहित कर लूटे लाखों के सोने के कड़े, CCTV में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर, मामले में अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा।

आज निकाली जाएगी भव्य रंगयात्रा

खटीमा में आज गोल्ज्यू देवता की अगुवाई में नगर में भव्य रंगयात्रा और झांकियां निकाली जाएंगी। रंगयात्रा टीडीसी के मैदान से होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मेला स्थल पर पहुंचेगी। मेला स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

दिल्ली के उत्तराखंड निवास में नेता और अफसरों के अलावा अब आम आदमी भी ठहर सकेंगे, मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश को संशोधित करने के दिए निर्देश।

कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के अध्यक्ष ठाकुर सिंह खाती ने बताया कि गुरुवार से 11 बजे न्याय देवता गोलज्यू की अगुवाई में कृषि बीज भंडार खटीमा से सांस्कृतिक रंगयात्रा का शुभारंभ होगा। यह रंगयात्रा डिग्री कॉलेज रोड कूर्माचल कॉलोनी से होते हुए नगर के पीलीभीत रोड, टनकपुर रोड व सितारगंज रोड से होकर टीडीसी बीज निगम के मैदान में समाप्त होगी। इसमें परंपरागत वेशभूषा में कलश के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति, विभिन क्षेत्रों प्रदेशों की झांकियां, क्षेत्र के विद्यालयों को अपने बैनरों के साथ टीमें, आकर्षक छोलिया दल, नंन्दा-सुनन्दा का डोला, थारू समाज की झांकी, एनसीसी कैडेट्स व पुलिस दल की टीमें, देश भक्ति, प्रदेश देवभूमि भक्ति-प्रेम की झांकियां आदि प्रतिभाग करेंगी।

इस वर्ष मेले का स्वरूप पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक भव्य होगा। प्रतिदिन अलग- अलग कलाकारों ने लुभावने गीतों का प्रस्तुतीकरण होग। 10 जनवरी को सुबह दस बजे से 12 बजे तक रंगोली, ऍपण, शंख बजाओ, चूख सानो आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति को माघ खिचड़ी भंडारे का कार्यक्रम होगा। मेले के समापन अवसर पर सात दिन तक कराए गये कूपनों का लक्की ड्रा का आयोजन होगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐

चम्पावत के बनबसा क्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट कर युवती ने ठगे रुपए, मेडिकल के बहाने बनाया अश्लील वीडियो, मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने वन चेतना केंद्र स्पोर्ट्स स्टेडियम चकरपुर का किया लोकार्पण, यहां नेशनल गेम्स के तहत होगी मलखंब प्रतियोगिता,  ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल था चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम।