विधायक कापड़ी ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज में 89 प्रतिशत पेड़ अनफिट कटान मामले में लगाए वन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ,मुख्यमंत्री व वन मंत्री से मुलाकात।

विधायक कापड़ी ने तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज में 89 प्रतिशत पेड़ अनफिट कटान मामले में लगाए वन विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप ,मुख्यमंत्री व वन मंत्री से मुलाकात।

खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी ने सुरई रेंज में 89% सागौन के पेड़ों को अनफिट करार देने पर सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग में अधिकारी सुनियोजित तरीके से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल कर रहे हैं।

खटीमा। विधायक एवम उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने प्रेस का आयोजन कर तराई पूर्वी वन प्रभाग के सुरई रेंज में वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सरकार से मामले में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विधायक कापड़ी ने कहा कि सुई वन रेंज के अन्तर्गत लाट सं० 50 अ, ब, स, द तथा न 2024-25 में वन विभाग द्वारा 24294 सागौन के पेड़ों के छपान के दौरान लगभग 21547 पेड़ों को अनफिट कर दिया गया जो लगभग 89% है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25061

विधायक ने कहा कि यदि 89% पेड़ अनफिट थे तो कटान में इतनी जल्दबाजी क्यों की गई और विभागीय प्रक्रिया पूरी किये बिना ही पेड़ काट दिये गये। कापड़ी ने कहा कि यदि पेड़ ए- कैरेटरी (साउन्ड) के होते तो लकड़ी का घनत्व लगभग 70%, B (फिट) कैटेगरी मे घनत्व लगभग 50% तथा अनफिट केटेगरी में घनत्व लगभग 30% होता हैं। कापडी ने आरोप लगाया कि छपान में वन विभाग द्वारा पहले से ही घनत्व कम कर दिया गया जिससे विभाग को काफी क्षति हुई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25039

विधायक कापडी ने आरोप लगाया कि छपान में वन विभाग द्वारा पहले से ही घनत्व कम कर दिया गया जिससे विभाग को काफी क्षति हुई है। इस मामले को लेकर उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों पर मिलीभगत तथा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि यह कटान निशेष पातन है। जिसमें जड़ों के सबूत भी मिटा दिये जायेंगे। जिसकी वजह से भविष्य में होने वाली जाँच में कोई सबूत भी नहीं मिल पायेगा। विधायक कापड़ी ने प्रेस कांफ्रेन्स के माध्यम से इस प्रकरण में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25025

वहीं विधायक कपड़ी ने बताया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तथा वन मंत्री से जल्द ही मुलाकात कर उनके संज्ञान में लाया जाएगा तथा दोषी वन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र आर्या, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, मान सिंह, नासिर खान, देवेंद्र कन्याल, सतपाल राणा, नरेंद्र बिष्ट, ललित ज्याला तथा रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/25070

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]