भाजपा नेता ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी,परिजनों में मचा कोहराम; पुलिस मामले की जांच में जुटी।

                  भाजपा नेता ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी,परिजनों में मचा कोहराम; पुलिस मामले की जांच में जुटी।

काशीपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा ने अपने घर के गार्डन में अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता दीपक अग्रवाल मैंथा ने अपने घर के गार्डन में अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दीपक अग्रवाल मैंथा यहां गिरीताल में अपने परिवार के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाई। फिलहाल कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।  घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सुबह-सुबह काशीपुर की इस दुखद घटना से लोग सकते में हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24788

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरीताल निवासी 46 वर्षीय दीपक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल पिछले काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे और शहर के प्रसिद्ध मैंथा कारोबारी थे। आज उन्हें अपने कारोबारी छोटे भाई उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था। सुबह उठकर दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24768

थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे। दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव वहां पड़ा हुआ था। दीपक दो भाइयों में बड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतक कारोबारी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24752

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]