राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर पिथौरागढ़ पर आज सुबह सात से टनकपुर की तरफ दौड़ेंगे वाहन।
चम्पावत ( उत्तराखंड) ऑलवेदर सड़क पर चंपावत से टनकपुर की तरफ 11 अक्तूबर से सुबह सात बजे से आवाजाही करेंगे। चंपावत-टनकपुर के मध्य स्वाला किमी 106-300 में सड़क, पहाड़ी सुधारीकरण का कार्य लगातार जारी है। दशहरा और दीपावली, त्योहार के मद्देनजर 11 से 14 अक्तूबर तक चंपावत से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों के लिए आवागमन सुबह सात से शाम 5:30 बजे तक किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24238
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अवगत कराया की चंपावत-टनकपुर के मध्य स्वाला किलोमीटर 106-300 में सड़क/पहाड़ी सुधारीकरण का कार्य लगातार जारी है। जिस कारण उक्त मार्ग में वाहनों के आवागमन हेतु समय निर्धारित किया गया है।उन्होंने अवगत कराया कि दशहरा एवं दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वर्तमान में उक्त मार्ग से आवाजाही बढ़ने को देखते हुए 11 से 14 अक्टूबर तक चंपावत से टनकपुर की ओर जाने वाले छोटे वाहनों हेतु आवागमन निर्धारित किया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24226
चंपावत से टनकपुर जाने वाले बड़े वाहन चंपावत बनलेख फॉरेस्ट चेकपोस्ट से पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक छोड़े जाएंगे। छोटे वाहन बनलेख से सुबह 7:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक छोड़ा जाएगा।
इसी प्रकार टनकपुर से चंपावत की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को ककराली गेट से प्रात: 6:00 से सायं 5:00 के मध्य छोड़ा जाएगा। ककराली गेट से चंपावत को आने वाले बड़े वाहनों को सुबह 8:00 से साय 04.00 तक चंपावत को छोड़े जाएंगे। वाहन भार क्षमता 16.20 से अधिक नही होनी चाहिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/24258
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





