UPL में ग्लैमर का तड़का,उद्घाटन समारोह में बी प्राक ने जमाया रंग, खनकती आवाज से गूंजा स्टेडियम उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज, हरि‌द्वार ने जीता पहला टॉस

UPL में ग्लैमर का तड़का,उद्घाटन समारोह में बी प्राक ने जमाया रंग, खनकती आवाज से गूंजा स्टेडियम उत्तराखंड प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज, हरि‌द्वार ने जीता पहला टॉस –

देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीग को दर्शकों के लिए भव्य और मनोरंजनपूर्ण बनाने के लिए संगीतमय शाम का आयोजन किया गया।

क्रिकेट का महासंग्राम उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का उद्घाटन रविवार को हो गया है। समारोह को भव्य बनाने के लिए बॉलीवुड गायक बी प्राक ने लाइव प्रस्तुति दी। उनकी खनकती हुई आवाज से स्टेडियम गूंज उठा।


देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित लीग को दर्शकों के लिए भव्य और मनोरंजनपूर्ण बनाने के लिए संगीतमय शाम का आयोजन किया गया। मंच पर हल्की-हल्की सी रोशनी और अपने पंसदीदा गायक के आने व उसकी झलक देखने के लिए टकटकी लगाए दर्शक उनके गीतों पर जमकर थिरके। स्टेडियम की हर जगह से बी-प्राक, बी-प्राक की आवाज आ रही थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23104


बस फिर क्या था बी-प्राक ने भी कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं…, माही…, चन्ना मेरे या मेरे या…, सानू इक पल चैन न आवे…., तेरी मिट्टी…, जैसे गीतों से इस संगीतमयी शाम को रॉकिंग बनाया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के लिए तलवारों पर सर वार दिए… गीत गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23131


सीएम धामी समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटी सोनू सूद रहे मौजूद: मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक उमेश शर्मा काऊ, पूर्व खेल मंत्री अरविंद पांडे के अलावा अन्य राजनीति से जुड़े लोग मौजूद रहे. बॉलीवुड से आए सेलिब्रिटी की बात की जाए तो मशहूर एक्टर सोनू सूद और भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी की उपस्थिति में टॉस किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23196


देहरादून वॉरियर्सः इस टीम में आदित्य तारे (कप्तान और आइकन), दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्याम बालीयान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वाश ध्रुव, अशर खान, मोहित कुमार, आंजानिया सूर्यवंश, दीपक कुमार और अंशुल सिंह शामिल हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23236

हरि‌द्वार स्प्रिंग एल्मासः इस टीम में समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूरी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शशवत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्णा गर्ग, हिमांशु सोनी, प्रजीवाल रावत और दक्ष अवाना शामिल हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23251


बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से पहली बार आयोजित होने वाली लीग में लीग में कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 15 से 22 सितंबर तक चलने वाली लीग का उद्घाटन मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच खेला जाएगा। जबकि 16 सितंबर को महिला वर्ग का पहला मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23261

आईपीएल की तर्ज पर होने वाली लीग में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 22 और महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला 21 सितंबर को खेला जाएगा। 23 एकड़ जमीन पर बने स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दिन-रात के मैच के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है। मैदान के बीचोंबीच से बाउंड्री 80 मीटर लंबी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23268

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।