खटीमा-कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म तथा हत्या मामले में आई एम ए के आह्वान पर ओपीडी का किया बहिष्कार ,चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों ने रैली निकाल कर किया प्रदर्शन।
कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर खटीमा के डॉक्टरों ने विरोध जताया। आई एम ए के आह्वान पर ओपीडी का बहिष्कार किया गया। अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है। डॉक्टर गंभीर…
खटीमा। कोलकाता में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप व हत्या की जघन्य घटना के बाद पूरे देश में उबाल है। उत्तराखंड में भी आई एम ए के आव्हान पर पूरे राज्य में सड़को पर उतर डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ ने जोरदार प्रदर्शन कर डॉक्टर बिटिया के साथ जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले को सख्त सजा देने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
विरोध आई एम ए के आह्वान पर शनिवार को इंडियन मेडिकल एशोशियशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ चन्द्र शेखर जोशी के नेतृत्व में खटीमा नगर की सड़कों पर सरकारी व निजी अस्पताल के डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ ने उतर कर डॉक्टर बिटिया के साथ रेप व हत्या की वारदात को अंजाम देने वालो को त्वरित रूप से सख्त सजा देने की मांग की।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ओपीडी का बहिष्कार किया गया। अस्पताल में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि डॉक्टर मानवीय आधार पर गंभीर मरीजों को भी देख रहे हैं। निजी और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ स्पर्श अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए और जुलूस की शक्ल में जबरदस्त नारेबाजी करते तहसील पहुचे। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा।मामले में आरोपी को फांसी देने की मांग, अस्पताल में सुरक्षा देने की मांग की, ओपीडी बंद होने से दूर-दराज से आने वाले खांसी-बुखार तथा अन्य रोगी परेशान हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालो में आई एम ए उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रशेखर जोशी, खटीमा इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर जी सी पांडे, महामंत्री डॉक्टर सीमा सिंह, नागरिक अस्पताल खटीमा के चिकित्साअधीक्षक डॉक्टर के सी पंत, डॉक्टर उमेश कुमार सुंदास, डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर संदीप मिश्रा, डॉक्टर विवेक अग्रवाल, डॉक्टर सी बी पाल, डॉक्टर लता जोशी, डॉक्टर अनीता चौधरी, डॉक्टर रेनू सिंह, डॉक्टर पी सी पांडे, डॉक्टर सुनील जोशी, डॉक्टर प्रेम खड़ायत, डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल, डॉक्टर रवि सिंह फार्मासिस्ट सती , आरएस रोतेला, मंजू आर्य सहित सैकड़ों स्टाफ मोजूद रहें।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
गौरतलब है कि खटीमा शहर में पड़ौसी देश नेपाल उत्तर प्रदेश और जनपद चम्पावत की सीमा से लगा हुआ है। यहां प्रतिदिन निजी चिकित्सालय और उपजिला चिकित्सालय में हजारों की संख्या में ओपीडी होती हैं। चिकित्सकों के कार्यबहिष्कार के चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa