देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 3 महिलाओं सहित 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,5 पीड़ितों का रेस्क्यू कर परिजनों को किया सुपुर्द।

देह व्यापार गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने 3 महिलाओं सहित 9 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार,5 पीड़ितों का रेस्क्यू कर परिजनों को किया सुपुर्द।

 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित तीन महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पांच पीड़ितों का रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश व निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर के निर्देशन में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग सैल रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा 21 जुलाई को थाना ट्रांजिट कैंप मैं अनैतिक व्यापार के सम्बन्ध मे छापा मारी की कार्यवाही की गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21226

आज़ाद नगर ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर की निवासी एक महिला द्वारा घर पर अनैतिक व्यापार का कार्य कराया जाना पाया। दबिश देने पर पाया कि घर में कमरों के अंदर कुछ महिला व पुरुष आपत्ति जनक स्थिति मे हैं छह पुरूष तथा तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 6500 रुपये की नगद धनराशि व आपत्ति जनक सामग्री बरामद हुई। थाना ट्रांजिट कैम्प में धारा 143 BNS व धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही 05 पीड़ित मिलाओ को रेस्क्यू कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21194

गिरफ्तार अभियुक्त गण- अर्शदीप पुत्र अमरीक सिहं निवासी वार्ड न0-43 समियावाली थाना न0-04 अमृतसर पंजाब उम्र-24 वर्ष, – राजेश कुमार यादव पुत्र बिरम सिहं यादव ग्राम नवादा सिक्का थाना इज्जत नगर जिला बरेली उम्र-26 वर्ष हाल निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्दवानी निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्द्वानी ,3- हरीश गैरोला पुत्र गुरु प्रशाद निवासी भांगला थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढवाल उम्र-24 वर्ष हाल निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल, – मोहन लाल पुत्र राम दयाल निवासी कुलडिया थाना कुलाडिया जिला बरेली उम्र-20वर्ष व हाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिहं नगर,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21073

– हरीश कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी वार्ड न0-43 रामपुर मौहल्ला थाना पठान कोट जिला पठान कोट पंजाब उम्र 30 वर्ष – नरेन्द्र पुत्र स्व0प्रेम कुमार निवासी ग्राम पूरोवाल थाना जोड सितरा जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र लगभग 30 वर्ष, – लक्ष्मी पत्नी श्री सुकुमार अधिकारी निवासी आजाद नगर थाना ट्राजिट कैम्प ऊधम सिहं नगर उम्र-35 वर्ष मूल निवासी दुर्गा नगर थाना कोल्छा कोटा कोलकात्ता,- प्रिया पत्नि पंकज निवासी आजाद नगर ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिहं नगर उम्र-33 वर्ष ,- कमलेश पत्नी स्व0यशपाल निवासी शिव नगर वार्ड न0-08 थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधम सिहं नगर उम्र 45 वर्ष मूल पता ग्राम नारायण नगर थाना बहेडी जिला बरेली

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/21229

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।