खटीमा -जुआ खेलते धरे, सात कार, एक स्कॉर्पियो, नौ बाइक के साथ पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,छह हुए फरार।
सात कार, एक स्कार्पियो 07 और नौ बाइक बरामद, 3 मोबाइल, के साथ मात्र 20 हजार रुपये, 102 उतारा की गड्डियां मिलीं, यूपी सीमा पर एक घर में जुआ खेला जा रहा था।
खटीमा,( उधम सिंह नगर) सत्रहमील पुलिस ने जुआ खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया तथा छह लोग मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने जुए के फड़ से बीस हजार रुपये, ताश की गड्डी समेत तीन मोबाइल, नौ घड़ी, बाइक व दो कार बरामद किए। मझोला बाजार में मुखबिर ने सूचना दी कि दाह फार्म में एक व्यक्ति के घर के पास खेत में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं तथा वहां आने वाले लोगों की गाड़ियां घर पर खड़ी हैं। पूछताछ में पता चलने पर छह अन्य आरोपियों सहित 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांच आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सत्रहमील पुलिस को सूचना मिली कि यूपी सीमा पर अवैध शराब की धरपकड़ के लिए बॉर्डर क्षेत्र में जा रहे थे। इस दौरान मझोला बाजार में सूचना मिली कि दाह फार्म में कारज सिह के घर के पास खेत में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। वहां आने वालों की गाड़ियां कारज सिंह अपने घर पर खड़ी करता है। वह खेत में जुआ खिलवाता है। चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने छापा मारा तो वहां कारज सिंह के घर के बरामदे में सात कार, एक स्कार्पियो, नौ बाइक खड़ी हैं। घर से करीब 30-35 मीटर दूर खेतों में बोलने की आवाज आ रही थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस के मुताबिक यूपी सीमा पर एक घर में जुआ खेला जा रहा था। घेराबंदी कर कश्मीर सिंह निवासी ग्राम दाह फार्म, विरेन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला मोहम्मद यार खा थाना न्यूरिया यूपी, अथर निवासी न्यूरिया, सफीक अहमद निवासी वार्ड संख्या 18, फरहद हुसैन निवासी पीलीभीत को पकड़ लिया। इनसे पूछताछ में भागने वालों के नाम बताए। इसमें कारज सिंह, दिगम्बर गुप्ता, दिनेश चन्द्र, रामू उर्फ रोबिन, मुख्तयार, सरीफ अंसारी शामिल थे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
पुलिस को सूचना मिली कि दाह फार्म में कारज सिह के घर के पास खेत में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। वहां आने वालों की गाड़ियां कारज सिंह अपने घर पर खड़ी करता है। वह खेत में जुआ खिलवाता है। चौकी प्रभारी ललित बिष्ट ने छापा मारा तो वहां कारज सिंह के घर के बरामदे में सात कार, एक स्कार्पियो, नौ बाइक खड़ी हैं। घर से करीब 30-35 मीटर दूर खेतों में बोलने की आवाज आ रही थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa