सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाती दो लड़कियों को वाहन ने टक्कर मारी,एक युवती की मौके पर हुई मौत ,दूसरी गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम

सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाती दो लड़कियों को वाहन ने टक्कर मारी,एक युवती की मौके पर हुई मौत ,दूसरी गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम।

 

खटीमा नेशनल हाईवे किनारे पर पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाती दो युवतियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पचपेड़ा के पूर्व प्रधान की पुत्री की मौत हो गई। जबकि व्यापार मंडल अध्यक्ष बिडोरा की पुत्री  गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

नानकमत्ता ( उधम सिंह नगर ) नानकमत्ता में सब इंस्पेक्टर की भर्ती की तैयारी के लिए सुबह हाईवे किनारे दौड़ लगा रहीं दो युवतियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई।शनिवार सुबह साढ़े चार बजे पचपेड़ा निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह करनावल की पुत्री मनजीत कौर (26) अपनी सहेली बिडौरा मझोला निवासी सुनीता कौर (22) पुत्री बलवंत सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष बिडोरा के साथ रोज की तरह दौड़ते हुए नानकमत्ता आ रही थीं। वे सब इंस्पेक्टर की भर्ती की तैयारी कर रही थीं। नेशनल हाईवे पर डियूढी मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वे सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरीं। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19881

सड़क किनारे चप्पल पड़ीं देख राहगीरों की नजर घायल युवतियों पर पड़ी। घायल सुनीता से मिले मोबाइल नंबर से दुर्घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी गई जिस पर उनके परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को निजी अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल सुनीता को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19763

मनजीत की मौत की जानकारी मिलते ही पिता सुरेंद्र, मां गुरमीत कौर, बहन सुनीता कौर, कमलजीत कौर, भाई दीपक सिंह व मनदीप सिंह सहित नाते-रिश्तेदारों का रो-रो कर बुरा हाल था। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। डंपर से हुए हादसे को लेकर ग्रामीणों में भी रोष है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19820

सगाई के बाद मनजीत की शादी की तैयारी में थे परिजन

मनजीत कौर छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। मंगनी के बाद आगामी अक्तूबर-नवंबर में परिजन उसके विवाह की तैयारी में लगे थे। मनजीत की छोटी बहन राज कौर पुलिस कांस्टेबल है और वर्तमान में पिथौरागढ़ में तैनात है। मनजीत ने कुछ दिन पहले ही ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा दी थी। मनजीत की इच्छा पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की थी जिसकी वह अपनी सहेली के साथ तैयारी कर रही थी। परिजनों ने बताया कि उसकी मंगनी हो चुकी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19862

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।