खटीमा रेंज के चकरपुर क्षेत्र के जंगल में वन्य जीव हमले में ग्रामीण हुआ घायल,सूचना पर टीम के घटना स्थल पहुचे रेंजर महेश जोशी ने घायल का अस्पताल में करवाया प्राथमिक उपचार।

खटीमा रेंज के चकरपुर क्षेत्र के जंगल में वन्य जीव हमले में ग्रामीण हुआ घायल,सूचना पर टीम के घटना स्थल पहुचे रेंजर महेश जोशी ने घायल का अस्पताल में करवाया प्राथमिक उपचार।

खटीमा (उधम सिंह नगर)- तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज के चकरपुर वन रावत बस्ती से लगे जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण घायल होने का मामला सामने आया है।घायल ग्रामीण बनबसा के देवीपुरा ग्राम पंचायत के मझगांव तोक का निवासी है। ग्रामीण त्रिलोक सिंह सामंत उम्र लगभग 45 वर्ष को उत्तरी बनवास कछ संख्या 5 में किसी वन्य प्राणी द्वारा हमला का घायल कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19191

घायल ग्रामीण त्रिलोक के सिर पर लगी जहां उक्त हमले में चोट लगी है।वही घायल के अनुसार हाथ में हशिया होने व चिल्लाने की वजह से उसकी जान बच पाई।वही घायल ने स्थानीय ग्रामीणों को टाइगर द्वारा उस पर हमला करने की बात कही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19133

घटना की सूचना मिलने पर खटीमा वन रेंज के रेंजर महेश जोशी ने वन कर्मियों के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। घायल त्रिलोक सिंह से घटना की जानकारी लेने के बाद  घायल को तुरंत प्राथमिक चिकित्सालय में ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19319

बाघ के हमले के सवाल पर रेंजर जोशी ने कहा ग्रामीण त्रिलोक सिंह किस तरह घायल हुआ वह जांच का विषय है।ग्रामीण के सिर पर एक लम्बी खरोंच होने पर उक्त मामले जांच की बात कह रहे है। फिलहाल ग्रामीण उपचार उपरांत अपने घर मझगांव चला गया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/19250

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा को मिली शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात, : ₹26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भवन का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण, 2019 से खटीमा में संचालित केंद्रीय विद्यालय को मिला अपना भवन।