उत्तराखंड घूमने आया आठ लोगों का ग्रुप,नहाते समय तेज बहाव की चपेट आये युवक-युवती गंगा में डूबे, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान। 

उत्तराखंड घूमने आया आठ लोगों का ग्रुप,नहाते समय तेज बहाव की चपेट आये युवक-युवती गंगा में डूबे, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान।

ऋषिकेश ( उत्तराखंड) गर्मी बढ़ने के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। वहीं, घाटों पर गंगा में लोगों के डूबने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं।लक्ष्मण झूला कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि दिल्ली से आठ लोगों का ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। ये सभी लोग लक्ष्मण झूला क्षेत्र में गंगा में नहाने गए थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18785

इस दाैरान तेज बहाव की चपेट में आने से एक युवक और युवती पुलिस अधिकरियों के अनुसार, नेहा पुत्री(29) शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी नोएडा उत्तर प्रदेश डूब गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की वहां पहुंची और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18800

वहीं, एक लड़की साक्षी कुमारी(29)पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा पानी के बहाव में आने से बेहोश हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये लोग भी गए थे साथ
चाहत(27) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
अंकुर आनंद(29) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर।
श्रेया(17) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
नमन(19) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा।
अनुप्रिया(20) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/18772

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

राजनीति: डेढ़ साल बाद देहरादून पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस की नई टीम जल्द होगी तैयारी, कांग्रेस के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक हर जिले में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलेंगे, आगे की रणनीति पर चर्चा।

नैनीताल जिपं अध्यक्ष चुनाव विवाद:निर्वाचन आयोग के जवाब से संतुष्त नहीं हुआ हाईकोर्ट, बिना अनुमति वोट न डालने वाले 5 पंचायत सदस्यों पर क्या हुई कार्रवाई, चुनाव आयोग से मांगा शपथपत्र, अधिकारियों की कार्यशैली पर उठे सवाल।

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री धामी ने किया दौरा, स्यानाचट्टी में पीड़ितों से की मुलाकात, प्रभावितों को हर संभव सहायता दिए जाने का दिया आश्वाशन, लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएम।