उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी शहिद गोपीचंद के पौत्र रोहित चंद ने भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनकर खटीमा का नाम किया रोशन।
खटीमा (उधम सिंह नगर)।उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी शहिद गोपीचंद के पौत्र रोहित चंद पुत्र नरेश चन्द ने ओएटी चेन्नई से प्रशिक्षण उपरांत भारतीय सेना में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रोहित ने अपने शहीद दादा के सपने को पूरा कर दिखाया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हाल निवासी भूड़ महोलिया एवं मूल बड़ावे तौली (पिथौरागढ़) निवासी शहीद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी गोपी चंद के पुत्र नरेश चंद का बेटा रोहित चंद भारतीय सेना में मएगनआइज रेजीमेंट 105 में सिपाही पद पर ग्लेशियर जम्मू में तैनात थे। रोहित ने सेना में रहते हुए कमीशन की तैयारी की और 9 मार्च को ओटीए चेन्नई से कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बनकर पास आउट हुए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
रोहित के लेफ्टिनेंट बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। रोहित के पास आउट होने पर पिता नरेश चंद व माता गोदावरी चंद चेन्नई में सम्मिलित हुए। रोहित के पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत है तथा माता ग्रहणी है। रोहित ने प्रारंभिक शिक्षा सिटी कान्वेंट व नोजगे पब्लिक स्कूल से प्राप्त की तथा बीएससी कंप्यूटर साइंस, एनसीसी सी सार्टिफिकेट तक की शिक्षा डीएसबी काॅलेज नैनीताल से ग्रहण की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
रोहित के लेफ्टिनेंट बनने पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चन्द जोशी, भाजपा जिला मंत्री भुवन जोशी, किशोर जोशी, भाजपा झनकट मंडल अध्यक्ष विमला बिष्ट, अनीता ज्याला, अंजू देवी, ग्राम प्रधान अनीता चंद, मनोज चंद, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद राजपूत, निवर्तमान मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa