नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग से तंग आकर मां बाप ने की अपनी ही पुत्री की गला घोंटकर हत्या, हत्यारे माता पिता दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नाबालिग पुत्री के प्रेम प्रसंग से तंग आकर मां बाप ने की अपनी ही पुत्री की गला घोंटकर हत्या, हत्यारे माता पिता दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर )  चौकी प्रभारी रम्पुरा थाना रुद्रपुर चौकी प्रभारी 30नि0 नवीन बुधानी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शफी अहमद निवासी पहाड़गंज रुद्रपुर उधमसिंहनगर की नाबालिग पुत्री का पड़ौस के ही एक शादीशुदा व्यक्ति से करीब 5-6 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण उसके अम्मी अब्बू द्वारा 23/24-2-2024 को रात्रि में किसी समय गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है लेकिन आसपास के लोगों को बताया है कि उसने फांसी लगा ली गई है और हत्या को छिपाने के लिये उसके मृत शरीर को दफनाने के लिये अपने मूल निवास बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर के कब्रिस्तान में दफनाने के लिये लेकर गये है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17264

इस सूचना को उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर उचित दिशानिर्देश प्राप्त कर चौकी प्रभारी को मय पुलिस टीम के गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर भेजा गया मृतका के पैतृक गांव में शव के कफन दफन की तैयार हो रही थी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये परिजनों के कफन दफन से रोका गया तथा शव के चेहरे से कपड़ा हटाने पर चेहरे पर चोट व गले पर चोट के निशान पाये जाने पर मृत्यु के कारण पूर्णतया संदिग्ध पाये जाने पर शव को कब्जे में लेकर परिजनों के साथ शव को रुद्रपुर मोरचरी लाया गया जहां पर महिला उपनिरीक्षक के द्वारा शव का पंचनामा भरा गया तथा पोस्टमार्टम पैनल के द्वारा करवाने के लिये अनुरोध किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17063

पोस्टमार्टम के बाद मृतका के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटने से (Asphyxia Due to Throtting) होना पाया। जांच पड़ताल तथा लोगों से मिली जानकारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट था कि मृतका के माता पिता द्वारा ही मृतका के प्रेम प्रसंग के चलते झुब्ध होकर दिनांक 23/24-2-2024 की रात्रि में किसी समय गला घोंटकर हत्या कर दी और अपना अपराध छिपाने के लिये चुपचाप मृतका के शव का अंतिम संस्कार करने हेतु पैतृक गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर ले गये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17220

जिस पर वादी मुकदमा उपनिरीक्षक नवीन बुधानी चौकी प्रभारी रम्पुरा थाना रुद्रपुर की तहरीर के आधार पर मृतका के पिता शफी अहमद पुत्र निवासी गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर हाल पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर तथा माता खातूनजहां पत्नी मौहम्मद शफी निवासी उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर पर मुकदमा एफआईआर संख्या 114/2024 धारा 302/201 भादवि बनाम शफी अहमद उपरोक्त पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार द्वारा ग्रहण की गई। आज दिनांक 26/2/2024 को पुलिस टीम द्वारा मृतका के माता पिता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। तथा उनकी निशादेही पर घर से ही घटना में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17236

अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर स्वीकार किया कि दो वर्ष पहले हमें पता चला कि पहाड़गंज का रहने वाले एक लड़के के साथ मेरी पुत्री बात करती है और इनकी आपस में दोस्ती है। मैंने दोनों को पहले भी डांटा फटकारा था तथा लड़की शबाना को भी मारापीटा था कि भविष्य में इस लड़के से कोई संबंध नहीं रखेगी। दिनांक 23-02-2024 की रात में करीब 10 बजे हम लोग खाना खाकर सो गये थे। हम लोग एक ही कमरे में सोते हैं। मैं बच्चों के साथ सोती है और पति अलग चारपाई पर सोते है। सुबह करीब 4 बजे मेरी आंख खुली तो देखा कि बड़ी बेटी कमरे में नहीं है। मैने ये बात पति को बताई पति उसे देखने के लिये छत पर गये तथा मै लैट्रीन की तरफ को देखने के लिये गयी। जब वह वहां भी नहीं दिखी तो मैं भी पति के पीछे पीछे छत में गई तो बड़ी बेटी ऊपर वाले कमरे के बाहर खड़ी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17247

जब हम लोग कमरे से उपर छत की तरफ जा रहे थे तो हमें छत में किसी आदमी के भागने की आवाज सुनाई दी जब हम छत पर पहुंचे तो देखा कि लड़की उपर अकेले खड़ी है हमने बोला यहां क्यों खड़ी है, और तुझसे मिलने कौन आदमी आया था वो चुप रही तो पति को गुस्सा आ गया इसके बाद उन्होंने शबाना को दो थप्पड़ मारे और पूछा कौन आया था वो कुछ नहीं बोली। तब उसे हम दोनों उसके बाल खींचकर उसे नीचे कमरे में ले आये और उसे पति ने उसे गुस्से के मारे चार पांच थप्पड़ और मारे तब उसने बताया कि वही लड़का आया था। मैं उससे मिलने उपर गई थी मेरे पति को बहुत गुस्सा आ गया और उन्होंने उसका मुंह दबाया और मैंने दुपट्टे से गला दबाया उसके बाद दुप्पटे से गला खींच दिया फिर पति ने एक हाथ से उसका मुंह दबाया तथा एक हाथ से उसका गला दबाया और शबाना जब फड़फड़ाने लगी तो मैने उसकी टांगें पकड़ ली मेरे पति ने करीब 15-20 मिनट तक उसका गला दबाये रखा जब तक व पूरी तरह से शांत न हो गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

 

जब हम मियां बीवी को यकीन हो गया कि लड़की मर गई है तो हम दोनों ने लाश को ठिकाने की प्लानिंग बनाई। कि लोगों से कहेंगे की लड़की ने छत वाले कमरे में फांसी लगा ली है और हम बाड़ी का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते इसीलिये पुलिस को सूचना नहीं देंगे। फिर हमने पड़ौस के चार पांच लोगों को पुत्री का फांसी लगाकर मरना बताया मैंने तथा मेरी बीवी ने आपस में सलाह कर सोचा कि लाश को गांव में ले जाकर ठिकाने लगाना सही होगा अगर यहां पुलिस को पता लग गया तो हम फंस सकते हैं। फिर पति ने नबीजान को फोन कर बताया कि अपने रिश्तेदार की गाडी में अपने मूल गांव बजावाला थाना- अजीमनगर को चले गये और वहां पर पहुंचकर कफन दफन की तैयारी करने लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17271

दफनाने के लिये घर से निकलने की तैयारी कर ही रहे थे कि पुलिस आ गई और लड़की के चेहरे की चोट देखकर मुझसे पंचनामा कराने को कहा तो हम लोग शव को लेकर रुद्रपुर आ गये। हमने पुलिस को ये बताया था कि हमारी लड़की ने फांसी लगाई थी। साहब मेरी पुत्री बिगड़ गई थी उसे हमने समाज के उंच नीच के बारे कई बार अच्छे बुरे तरीके से समझा दिया था और मारापीटा भी था परन्तु उसने हमारी कोई बात नहीं मानी और उस लड़के से मिलना जारी रखा जवान लड़की के इस कारनामे से हमारी आसपड़ौस व बिरादरी में काफी बदनामी हो रही थी अपनी इज्जत को बचाने के लिये हम दोनों ने अपनी बेटी का गला घोंटकर जान से मार दिया। अभियुक्तगण को मा०न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17318

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1-अभि० शफी अहमद पुत्र निवासी गांव बजावाला थाना अजीमनगर जिला रामपुर हाल पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जिला

उधमसिंहनगर उम्र 45 वर्ष

2- अभियुक्ता खातूनजहां पत्नी मौहम्मद शफी निवासी उपरोक्त उम्र 42 वर्ष

बरामदा माल

1- घटना में प्रयुक्त एक अदद दुपट्टा

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/17324

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखण्ड एसटीएफ एंव ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा गिरोह का किया भंडाफोड, भारी मात्रा में टैबलेट्स और कच्चा माल बरामद, कई राज्यों तक फैला नकली दवाओं का कारोबार, मामले में तीन गिरफ्तार।

जानलेवा थप्पड़: आत्महत्या या क्या; बीजेपी नेता के बेटे की मौत से बवाल, स्थानीय लोगों ने किया धरना प्रदर्शन,विधायक और मेयर समेत कई नेता पहुचे धरने में,चौकी प्रभारी और कांस्टेबल लाइन हाजिर, पुलिस बोली- नशेड़ी था