बनबसा-अंतरराज्यीय नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ,50 लाख कीमत की 25 किलो 687.5 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को मय कार के किया गिरफ्तार,एसओजी के गणेश बिष्ट,नवल किशोर की रही अहम भूमिका।
एसओजी चंपावत व बनबसा पुलिस ने नशे के खिलाफ फिर की बड़ी चोट,लगभग सवा करोड़ की अवैध चरस सहित दो चरस तस्कर किए गिरफ्तार,नेपाल से चरस लाकर यूपी दिल्ली हरियाणा में करते थे चरस सप्लाई,
***************************************
एसओजी के हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट व कांस्टेबल नवल किशोर की इस अभियान में रही अहम भूमिका,
***************************************
???? चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, बड़े नशा तस्कर चम्पावत पुलिस की रडार पर
????पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत की कुशल रणनीति के आगें कार का अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन भी तस्करों को पुलिस टीम की सतर्क नजरों से नही बचा पाया ।
नशा तस्करों की चालाकी नाकाम 50 लाख की चरस बरामद
♦️ अंतरराज्यीय गैंग के 02 शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार तस्करी में प्रयुक्त कार Honda City रजि0 नं0 UK07 AY 1771 सहित 25 किलो 687.5 ग्राम चरस बरामद
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16895
क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में थाना बनवसा पुलिस व एस.ओ.जी , ANTF टीम नें संयुक्त चैकिंग के दौरान कमलपथ टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राज मार्ग पर कार Honda City- S रजि0 नं0 UK 07 AY 1771 को चैकिंग हेतू रोका गया तो कार के अन्दर सें मादक पदार्थ की गंध महसूस हुई ! संदिग्ध प्रतित होने पर कार ड्राइवर व कार में बैठे व्यक्ति को कार सहित पकड़ लिया ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15544
नाम व पता पुछने पर ड्राइवर ने अपना नाम विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उ0 प्रदेश उम्र 30 बताया व पीछे सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उ0 प्रदेश उम्र 48 वर्ष, बताया ।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो ने अपने पास चरस होना बताया जिस पर तत्काल नियामानुसार राजपत्रित अधिकारी
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16507
पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर शिवराज सिंह राणा को मौके पर बुलाकर CO टनकपुर के समक्ष नियमानुसार पूछताछ और दोनो की तलाशी ली तो विशाल गुप्ता उर्फ रानू नें कार के चैचिस के नीचे बने तस्करी के लिए इस्तेमाल करनें वाले अतिरिक्त मोडिफाईड कैविन सें 16 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 15 किलो 747.50 ग्राम चरस को स्वयं निकलकर बरामद करायी । व पीछे सीट पर बैठे अभियुक्त विरेश कुमार गुप्ता के बैंग सें 10 पारदर्शी पन्नियो के बन्डल सें 09 किलो 940 ग्राम चरस बरामद हुई कार रजि0 नं0 UK 07 AY 1771 माडल Honda City – S को कब्जे मे लेकर दोनो को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया । सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा तस्करी हेतु तथा पुलिस से बचने के लिए कार के चेचिस के नीचे यह मोडिफाइड केबिन बरेली में बनवाया था ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16536
अभियुक्तगणों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना बनवसा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है !
अभियुक्तगणों ने पुछताछ में बताया कि वह नेपाली तस्कर साथियों से चरस ले जाकर बदायूँ ,बरेली में उचें दामो पर बेचकर पैसा कमाते है यह चरस नेपाली तस्कर देकर गयें थे ! उक्त चरस को जनपद बदायूँ लेकर जा रहे थे कि पकड़े गयें ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16543
????अभियुक्तगणों का विवरण
1- विशाल गुप्ता उर्फ रानू पुत्र नरेश गुप्ता निवासी नियर बिजली घर ग्राम बिनावर थाना बिनावर जिला बदायू उ0 प्रदेश उम्र 30
2- विरेश कुमार गुप्ता पुत्र श्याम चन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम पापड़ हमजा पुर थाना दातागंज जिला बदायू उ0 प्रदेश उम्र 48
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16890
???? बरामदगी का विवरण
अभियुक्त विशाल गुप्ता उर्फ रानू से बरामदगी
1- 15 किलो 747.50 ग्राम चरस
2- कार रजि0 नं0 UK 07 AY 1771 माडल City – S
3– 1000 रू0 , एक मोबाइल नोकिया,एक आधार कार्ड, एक DL,एक RC !
अभियुक्त विरेश कुमार गुप्ता से बरामदगी
1- 09 किलो 940 ग्राम चरस
2- 17000/- रू0 ,एक आधार कार्ड ,एक DL
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16835
???? *आपराधिक इतिहास* अभियुक्तगणों उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है !
???? *विशेष* :-यह बरामदगी विगत 10 वर्षों में जनपद की सबसे बड़ी रिकवरी है तथा उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2024 की अब तक की सबसे बड़ी चरस रिकवरी है बरामदा चरस की अन्तरराष्ट्रीय कीमत करीब *50 लाख रू0* है । अन्य अंतरराज्यीय नशा तस्कर व नशे के कारोबार में लिप्त अपराधी व नशा कारोबार सें जुड़ें तस्करों के मददगार पुलिस एंव SOG टीम के राडर पर है ।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16786
गिरफ्तार अभियुक्त गणों की संपत्ति तथा नशा कारोबार कर अर्जित संपत्ति का भी पता लगाया* जा रहा है। अर्जित अवैध संपत्ति के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
???? ऩशे के विरूद्ध अपील
जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे, किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी ना करें, नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस.ओ.जी एंव ए.एऩ.टी.एफ चम्पावत से संपर्क करे !
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16711
???? *एस.ओ.जी/ए.एन.टी.एफ टीम*
1-SI मनीष खत्री प्रभारी IC SOG 2– SI सोनू सिंह IC ANTF, 3-हे0का0 मतलूब खान SOG/ANTF
4–हे0का0 गणेश बिष्ट SOG/ANTF, 5–हे0का0 महेन्द्र डगवाल SOG/ANTF, 6- का0 नवल किशोर SOG/ANTF, 7- का0 सूरज कुमार SOG
8- का0 विनोद जोशी SOG, 9- का0 अशोक वर्मा SOG
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16622
???? *बनवसा पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण ( थानाध्यक्ष बनबसा )
2-SI ललित पाण्डेय IC बैराज, 3- SI सुरेंद्र सिंह खड़ाय्यत
4- हे0का0 जगवीर सिंह, 5- का0 जगदीश कन्याल
5- का0 अनिल कुमार 6- का0 विनोद यादव
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/16942
Post Views: 11,634