उधम सिंह नगर के इस भाजपा नेता को यूपी की रामपुर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 11 साल पुराना है यह था मामला। ????????पढ़िये

उधम सिंह नगर के इस भाजपा नेता को यूपी की रामपुर कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 11 साल पुराना है यह था मामला। ????????पढ़िये

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर)-रुद्रपुर में 23 मई 2013 को शादी समारोह में हुई हिमांशु अरोरा की हत्या मामले में भाजपा नेता उत्पल दीक्षित को रामपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनवाई है।रामपुर सीमा पर 23 मई 2013 को शादी समारोह में हुई हिमांशु अरोरा की हत्या मामले में भाजपा नेता उत्पल दीक्षित को रामपुर कोर्ट से आजीवन कारावास और एक लाख की सजा से परिजन संतुष्ट हैं।इस भाजपा नेता ने डीजे पर डांस करने के दौरान हिमांशु नाम के युवक को गोली मार दी थी

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15801

हत्या की यह वारदात बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में 23/24 मई 2013 को हुई थी, जिसका मुकदमा रुद्रपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने दर्ज कराया था।बताया जा रहा है कि दोषी पाया गया उत्पल भाजपा से पार्षद का चुनाव लड़ चुका है और मलिक कॉलोनी में रहता है। वह भाजपा के पूर्व विधायकों का करीबी रहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15544

अभियोजन के अनुसार केस के वादी वीरेंद्र कुमार के भतीजे हिमांशु अरोरा व मयंक अरोरा, दोस्त अंकुर कुमार और चाचा संजय अरोरा के साथ घटना की रात अपने पड़ोसी अमित अनेजा की शादी में शामिल होने बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के बार्डर पर स्थित होटल आर्क आए थे। रात 11 बजे हिमांशु दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। तभी उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15330

 

भाजपा नेता ने रिवॉल्वर से किया था फायर डीजे पर पहले से रुद्रपुर की मलिक कालोनी निवासी उत्पल दीक्षित डांस कर रहा था। इस घटना के समय वह भाजपा में था। उसने अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर फायर किया। उसके रिवॉल्वर की गोली हिमांशु की कनपटी पर लगी थी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15436

मामले में अभियोजन ने नौ गवाह व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। डीजीसी अमित सक्सेना का कहना था कि गवाहों और साक्ष्यों ने घटना को साबित किया है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने उत्पल दीक्षित को आजीवन कारावास और एक लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/15592

बृहस्पतिवार को मुख्य बाजार में अपने भाई संजय की इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान पर मौजूद हिमांशु के पिता रूप कुमार अरोरा ने बताया कि आर्क होटल में उनके इकलौते बेटे हिमांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। न्याय के लिए पौने 11 साल तक लड़ाई लड़ी और हौसला नहीं खोया।उन्होंने केस में मजबूती से पैरवी की और हर तारीख में कोर्ट में हाजिर हुए थे। बेटे की हत्या का केस पांच न्यायालयों में ट्रांसफर हुआ था। अंतत: उनको जिला कोर्ट से न्याय मिला। हिमांशु के चाचा संजय ने बताया कि वे जिला न्यायालय के फैसले से संतुष्ट हैं।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/15825

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]