खटीमा- वन सीमा से सटे गांव खैरानी में आबादी क्षेत्र में घुसा हाथी, ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी ने गेहूं की फसल को रौंद कर किया तहस-नहस।
खटीमा। चकरपुर में वन सीमा से सटे गांव खैरानी में एक हाथी आबादी क्षेत्र में घुस आया। इससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी किसानों की गेहूं की फसल को रौंद कर तहस-नहस कर दिया।
खटीमा रेंज के चकरपुर वन सीमा से सटे गांव खैरानी में मंगलवार की रात्रि एक हाथी किसानों के तारबाड़ को तहस-नहस करते हुए आबादी क्षेत्र में घुस आया। हाथी के आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने शोरगुल व पटाखें और टार्च की रोशनी लगाकर बमुश्किल हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी ने हजारी चंद, चंचल वल्दिया, सुरेश कुमार, जीवन वल्दिया, शिव चंद आदि ग्रामीणों की गेहूं की फसल को बुरी तरह से रौंद दिया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
**************************************
वन सीमा से सटे ग्रामीणों ने वन विभाग से वन सीमा से लगे क्षेत्र में इलेक्ट्रीक फेंसिंग तार लगाने की मांग की है। ग्राम प्रधान पूनम देवी ने कहा कि वन सीमा से सटे गांव में आए दिन हाथी एवं जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे है। साथ ही ग्रामीणों को रात्रि के समय बाहर निकलना भी दूभर होने लगा है। ग्राम प्रधान ने वन विभाग से वन सीमा सटे गांवों में इलेक्ट्री फेंसिंग तार एवं खाई खोदने की मांग की है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
***************************************
चकरपुर वन सीमा से सटे गांव खैरानी में हाथी द्वारा रौंदी गई गेहूं की फसल।
——————————–
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa