Traffictail

World Best Business Opportunity in Network Marketing
laminate brands in India
IT Companies in Madurai

हाईकोर्ट –उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग से बाहर कब निकलेंगे मज़दूर,दायर जनहित याचिका पर सुनवाई ,सरकार से 48 घंटे में मांगा जवाब।

हाईकोर्ट –उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग से बाहर कब निकलेंगे मज़दूर,दायर जनहित याचिका पर सुनवाई ,सरकार से 48 घंटे में मांगा जवाब।

नैनीताल (उत्तराखण्ड)- उच्च न्यायालय ने उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने संबंधी पी.आई.एल.में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से 48 घण्टे के भीतर जवाब मांगा है। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश मनोज कुमारी तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खण्डपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 22 नवम्बर के लिए तय की है।खंडपीठ ने मिनिस्ट्री ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट, सचिव लोक निर्माण विभाग, केंद्र सरकार और नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तरकाशी के सिलक्यार में निर्माणाधीन टनल में भू धसाव मामले में सामने आयी निर्माणाधीन कम्पनी की बड़ी लापरवाही।पूर्व में कई बार हुई भू धसाव को किया गया अनदेखा- आपदा सचिव।

मामले के अनुसार, देहरादून बेस्ड समाधान एन.जी.ओ.ने जनहित याचिका दाखिल कर बताया कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में बीती 12 नवम्बर से 40 मजदूर टनल के अंदर फंसे हैं। लेकिन सरकार उनको अभीतक बाहर नहीं निकाल पाई है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

Nainital- लखनऊ से आए पर्यटकों से पुलिस ने मांगे कागज तो पर्यटक देने लगे धमकी_ BJP की सरकार है “मेरा बाप… विधायक है”  ???????? देखिये वीडियो।

सरकार और अन्य कार्यदायी संस्थाऐं टनल में फंसे मजदूरों की जान पर खिलवाड़ कर रही है। हर दिन उनको निकालने के लिए नए नए तरीके तलाशे जा रहे हैं जिज़के कारण इन लोगों की जान खतरे में पड़ी है। कहा गया है कि लापरवाही देखते हुए उनपर आपराधिक मुदकमा दर्ज किया जाए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

लोहाघाट :इंस्टाग्राम पर शिक्षका के इश्क में डूबी युवती , फिर भिवाड़ी हरियाणा से युवती पहुंची लोहाघाट, दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ीं, फिर हुआ।

पूरे प्रकरण की जाँच एस.आई.टी.से करने की प्रार्थना की गई है। जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि टनल के अंदर काम शुरू होने से पहले मजदूरों को सुरक्षा के जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाएं। इसमें रैस्क्यू पाइप, जेनरेटर, मशीनें आदि समान प्रमुख हैं। टनल के निर्माण के समय इस क्षेत्र की भूगर्भीय जांच ढंग से नहीं की गई थी, जिसकी वजह से आज इन मजदूरों की जान खतरे में पड़ गई है।

कमल जगाती वरिष्ठ पत्रकार नैनीताल।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों का आठवां दिन- 41 ज़िन्दगियों को बचाने का महामिशन, ..मुख्यमंत्री धामी और केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे सिलक्यारा।

 

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]