पेशेवर चोर, गैग बनाकर करते हैं चोरी दोनों पिता व पुत्री, लड़की स्कार्फ बांध दुकान में घुसती, डाका डाल बाप संग हो जाती फरार,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार।
पेशेवर चोर हैं जो गैग बनाकर चोरी करते हैं दोनों आपस में पिता व बेटी हैं जिनके द्वारा जनपद उ0सि0नगर व उ0प्र0 के अलग-अलग इलाको में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है।

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में पुलिस ने पिता-पुत्री की अनोखी जोड़ी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी अभी तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएस मीणा के अनुसार विगत 14 नवंबर को कालाढूंगी में चोर दिनदहाड़े एक दुकान में गल्ला का ताला तोड़ कर 1.10 लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे।
पीड़ित विजेन्द्र सिंह बोरा की ओर से 17 नवंबर को घटना के संबंध में तहरीर कालाढूंगी थाने में दी गई थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13351
कालाढूंगी के थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत की अगुवाई में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सबसे पहले घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस को सीसीटीवी में स्कार्फ से चेहरा ढके एक लड़की दोपहर में दुकान गल्ला का ताला तोड़ते हुए दिखाई दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13756
इसके बाद वह दुकान के बाहर पहले से खड़े एक मोटर साइकिल सवार के साथ फरार हो गई। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। ऊधमसिंह नगर के बन्नाखेड़ा, बाजपुर, दोराहा, काशीपुर एवं जसपुर क्षेत्र में दोनों की तलाश की गई। आखिरकार पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी और दोनों आरोपियों योगेन्द्र सिंह चौधरी और उसकी पुत्री लक्ष्मी निवासी ग्राम कीर्ति नांगल, थाना कोतवाली, बिजनौर, उप्र को आज बैलपड़ाव क्षेत्र में बैतखेड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13768
गिरफ्तारी- अभियुक्त -1– योगेन्द्र सिंह चौधरी उम्र- 52 वर्ष पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम किर्तो नांगल, थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ0प्र0 हाल पता संजय त्यागी के मकान में किराये पर निकट मनोकामना मन्दिर वैशाली कालोनी जसपुर उधमसिंह नगर।
2- लक्ष्मी उम्र- 18 वर्ष पुत्री योगेन्द्र सिंह चौधरी निवासी उपरोक्त।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13802
बरामदगी-1- चोरी किये गए 80 हजार रूपये नगद, 2- एक अदद पेचकस, 3- घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की TVS स्पोर्टस मोटर साइकिल।
गिरफ्तारी टीम उ0नि0 अनीश अहमद चौकी प्रभारी बैलपडाव हे0का0 लेखराज कम्बोज। कानि0 अमरेन्द्र कुमार – कानि0 रविन्द्र सिंह – कानि0 राजा गौतम – कानि0 अशोक कुमार – म0कानि0 हेमलता बनकोटी
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
https:/archives/13816
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





