अंतर्राज्यीय वाहन चोरों का हुआ खुलासा ,03 शातिरों के साथ,विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद।
थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस द्वारा 03 अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोरों को किया गिरफतार, विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 16 मोटरसाइकिलें बरामद ।
थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में परिमल देव शर्मा निवासी थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर की तहरीरी सूचना बावत दिनांक 18-10-2023 को उसकी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस पंजीकरण संख्या UK06AD4294 को अज्ञात चोर द्वारा उसके घर 39 जी ब्लाक, वार्ड नं 03 के बाहर से चोरी कर ले जाने बावत पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा FIR NO – 319/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप पंत के सुपुर्द की गयी एवं दिनांक 28-10-2023 को वादी मनोज कुमार दास पुत्र भूपाल चन्द दास निवासी सी-24 ट्रांजिट कैम्प, वार्ड नं 03, थाना ट्रांजिट कैम्प, जिला उधम सिंह नगर की तहरीरी सूचना बावत दिनांक 06-09-2023 को उसकी मोटर साइकिल स्प्लेण्डर पंजीकरण संख्या UK06AN8280 को अज्ञात चोर द्वारा उसके घर सी ब्लाक, वार्ड नं 03 के बाहर से चोरी कर ले जाने बावत पर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुकदमा FIR NO – 322/2023 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक ललित चौधरी के सुपुर्द की गयी।
मोटरसाइकिल चोरी की घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा क्षेत्राधिकारी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में आज दिनांक 28-10-2023 को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस के द्वारा निम्नवत अभियुक्तगण 1- मुकेश पुत्र तोले राम निवासी पौटा कलाँ, जिरनियाँ लालौरी खेडा थाना बरखेडा जिला पीलीभीत 2- धर्मपाल पुत्र निरंजन लाल निवासी ग्राम बरादूनवा अंटागौटिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत 3- अरूण पुत्र लालमन कश्यप निवासी मकान नं 227, वार्ड नं 04 बीएसएनएल टावर के पास थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत के कब्जे से उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न स्थानों से चुराई गयी कुल 16 मोटर साइकिलें बरामद कर गिरफ्तार किया गया । धर्मपाल उपरोक्त उक्त गैंग का लीडर है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
जिसको पूर्व मे सुनगढी थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस टीम पर फायर करने के दौरान भी गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण-
????मुकेश पुत्र तोले राम निवासी पौटा कलाँ, जिरनियाँ लालौरी खेडा थाना बरखेडा जिला पीलीभीत
????धर्मपाल पुत्र निरंजन लाल निवासी ग्राम बरादूनवा अंटागौटिया थाना अमरिया जिला पीलीभीत
????अरूण पुत्र लालमन कश्यप निवासी मकान नं 227, वार्ड नं 04 बीएसएनएल टावर के पास थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत।
आपराधिक इतिहास –
धर्मपाल पुत्र निरंजन लाल निवासी ग्राम अंटा गोटिया थाना उमरिया जिला पीलीभीत
Fir no 222/2020 Us 379/411 ipc चालानी थाना ट्रांजिट कैम्प
Fir no 238/2020 Us 379/411 ipc चालानी थाना ट्रांजिट कैम्प
Fir no 114/22 Us 379/411 ipc चालानी थाना ट्रांजिट कैम्प
Fir no 167/22 Us 379/411 ipc चालानी थाना किच्छा
Fir no 320/22 Us 411/413/414/420/467/468 ipc चालानी थाना किच्छा।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa