खटीमा निवासी उदय चंद का एन डी ए में हुआ चयन
खटीमा -ग्राम नन्दना चकरपुर खटीमा निवासी उदय चंद पुत्र कृपाल चंद का चयन एन डी ए में चयन हुआ।शुक्रवार को देश की प्रतिष्ठित एन डी ए की परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही एन डी ए की परीक्षा में शामिल छात्र खुशी से झूम उठे।
नन्दना जैसे क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाले उदय के पिता कृपाल चंद खटीमा के निजी विद्यालय में अध्यापन का कार्य करते है।वही उदय की माता गृहणी है ।उदय की सफलता पर परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa
Post Views: 1,988