अजब गजब ????????अवैध पेड़ काटे जाने के आरोपी रेंजर को गणतंत्र दिवस पर सम्मान सूची में जगह देने पर वन प्रमुख सख्त, पैरवी करने वालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार।

अजब गजब ????????अवैध पेड़ काटे जाने के आरोपी रेंजर को गणतंत्र दिवस पर सम्मान सूची में जगह देने पर वन प्रमुख सख्त, पैरवी करने वालों पर लटकी कार्रवाई की तलवार।

 

गणतंत्र दिवस पर जहां तमाम विभागों ने अपने कर्मचारियों के सराहनीय कार्यों को लेकर उन्हें सम्मानित किया,वहीं अवैध कटान मामले मेंआरोपी रेंजर का नाम सम्मानित लिस्ट में शामिल होने को लेकर मामला गर्मा गया. इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. वहीं मामला सामने आने के बाद आरोपी रेंजर का नाम लिस्ट से हटा दिया गया था. जिसके बाद पैरवी करने वालों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

स्टेट प्रेस क्लब का चौथी कार्यकारिणी का चुनाव देहरादून में हुआ संपन्न, विश्वजीत नेगी अध्यक्ष,तो बसंत निगम बने महामंत्री।

देहरादून( उत्तराखंड):- उत्तराखंड वन विभाग में गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में एक आरोपी रेंजर को भी सूची में शामिल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रकरण पर जहां प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक ने सख्त रुख अपना लिया है तो वहीं अब सूची में आरोपी रेंजर की पैरवी करने वालों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. उधर पहले ही मामले के संज्ञान में आते ही आरोपी का नाम सम्मान सूची से हटा दिया गया था।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

सैक्सटार्शन के धन्धे का पुलिस ने किया भांडाफोड़, व्यापारी को बंधक बनाकर महिला ने मांगी रंगदारी, दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी।

गणतंत्र दिवस पर जहां तमाम विभागों ने अपने कर्मचारियों के सराहनीय कार्यों को लेकर उन्हें सम्मानित किया, तो वन विभाग इस दिन सम्मानित होने वाले कर्मचारियों की उस सूची को लेकर विवादों में रहा. जिसमें अवैध रूप से पेड़ काटे जाने के मामले में आरोपी रेंजर को भी शामिल किया गया था. खास बात यह है कि प्रकरण की जानकारी प्रमुख वन संरक्षक हॉफ अनूप मलिक के संज्ञान में आते ही उन्होंने ना केवल इस सूची से संबंधित आरोपी रेंजर का नाम हटाने के निर्देश दिए. बल्कि अब उन लोगों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है, जिन्होंने इस नाम की पहली करते हुए इसे मुख्यालय तक भिजवाया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में  लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, यहां पढ़ें ???????? पूरी डिटेल। – 

वन विभाग में सम्मानित होने वाले कर्मचारियों की यह सूची एपीसीसी प्रशासन द्वारा जारी की गई थी. लेकिन मुख्यालय तक जिन लोगों ने विभिन्न नामों का चयन करते हुए रेंजर की पैरवी की, ऐसे लोगों की भूमिका संदिग्ध दिखाई देती है. शायद यही कारण है कि प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक ने इस मामले में अपना सख्त जाहिर किया है. उधर माना जा रहा है कि आरोपी रेंजर का नाम मुख्यालय तक भेजने वाले लोगों से जवाब तलब किया जा सकता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

खटीमा-इंस्टाग्राम पर चार बच्चों की माँ की हुई आँखे चार, युवक ने महिला से शारीरिक संबंध बना  अश्लील वीडियो किया वायरल,महिला की तहरीर पर युवक समेत तीन पर हुआ मुकदमा दर्ज।

दरअसल, वन विभाग में 29 कर्मचारियों को सम्मानित करने की सूची जारी की गई थी, जिसमें एक नाम पिथौरागढ़ में तैनात रेंजर का भी है. यह रेंजर अवैध पेड़ काटे जाने के गंभीर मामले को लेकर निलंबित भी किया गया था और मामले में रेंजर को क्लीन चिट नहीं मिल पाई है. हालांकि बाद में इस रेंजर को बहाल कर दिया गया था. सवाल यह भी उठ रहा है कि जब सराहनीय कार्यों को लेकर सम्मानित होने वाले विभिन्न वन विभाग के अफसर और कर्मचारियों के नाम चयनित कर वन मुख्यालय भेजे गए तो मुख्यालय के स्तर पर इन नामों को वेरीफाई क्यों नहीं कराया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

तीन बच्चों की मां को सोशल मीडिया से 20 साल के छात्र से हुआ प्यार, एक माह से लापता महिला को प्रेमी के घर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बरामद कर सुपुर्द किया परिजनों को।

 

Spread the love

Recent News

मॉडर्न युटोपियन सोसाइटी द्वारा थारु विकास भवन के सभागार में अष्टम सीमांत साहित्य उत्सव का किया भव्य आयोजन, विभिन्न साहित्यकारों एवं लोक संस्कृति से जुड़े विद्वान, विशेषज्ञों का हुआ समागम।

दुखद: पर्यावरणविद् सुंदर लाल बहुगुणा की पत्नी पंचतत्व में हुई विलीन,93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस,वन देवी’ बिमला बहुगुणा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम धामी, परिवारजनों को दी सांत्वना।

उत्तराखंड को ऐशगाह समझने अपराधियों की खैर नही, नानकमत्ता में लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में हुए घायल, यूपी में क्राइम हिस्ट्री के कई मामलों में रहे हैं वांछित बदमाश-