हल्द्वानी- स्व. इन्दिरा हृदयेश की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत , और नेता प्रतिपक्ष यशपाल प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करन मेहरा समेत कई बड़े नेता उत्तराखंड की आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश कि आज दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सौरभ होटल के लॉन में किया गया,
हल्द्वानी में उत्तराखंड कांग्रेस की दिग्गज नेता स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश कि आज दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सौरभ होटल के लॉन में किया गया, जिसमें उत्तराखंड के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। मुख्य रुप से उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी, नैनीताल की विधायक सरिता आर्य, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व विधायक रंजीत रावत समेत कांग्रेस और बीजेपी के तमाम बड़े नेता और बड़ी संख्या में हल्द्वानी की जनता मौजूद रही, जहां सभी ने स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा हल्द्वानी और पूरे उत्तराखंड राज्य के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
भगत सिंह कोश्यारी ने स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश को बोल्ड लेडी कहा तो, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अजातशत्रु और हरीश रावत ने एक कुशल लीडर कहा, ऐसे में इन सभी नेताओं ने इंदिरा ह्रदयेश द्वारा किए गए कार्यों को याद किया और अपने साथ बिताए हुए पलों को साझा किया, वहीं कांग्रेस के हल्द्वानी से विधायक और स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश के पुत्र सुमित ह्रदयेश ने कहा की आज भी इंदिरा हृदयेश की कमी उनको और पूरे शहर को खलती है। उनकी यादों और उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश ने संकल्प लिया।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa