राष्ट्रीय गणित दिवस पर रामानुजन को नमन एच एन बी पीजी महाविद्यालय खटीमा में पोस्टर व पीपीटी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।
खटीमा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन उत्साह और शैक्षणिक गरिमा के साथ किया गया। कार्यक्रम महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन, संघर्ष और गणित के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित रहा।
इस अवसर पर छात्र–छात्राओं ने पोस्टर एवं पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से रामानुजन के विचारों, अनुसंधान और गणितीय दृष्टिकोण को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतियों ने यह स्पष्ट किया कि सीमित संसाधनों के बावजूद रामानुजन ने अपने अद्भुत गणितीय कौशल से विश्व को नई दिशा दी।
प्रतियोगिता परिणाम
गणित विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में—
पोस्टर प्रेजेंटेशन वर्ग में
प्रथम: जानकी बोरा
द्वितीय: प्रिया पंत
तृतीय: राजेंद्र जोशी
पीपीटी प्रेजेंटेशन वर्ग में
प्रथम: प्रज्ञा चौहान
द्वितीय: सेजल चंद
तृतीय: मुकेश टम्टा
विशेषज्ञों ने किया मार्गदर्शन
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अविनाश मिश्रा, डॉ. खिलानंद जोशी एवं डॉ. अमन मंडल शामिल रहे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सेजल चंद द्वारा किया गया।
गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ. कुलदीप जोशी ने रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेने और गणित को केवल विषय नहीं बल्कि व्यावहारिक जीवन का सशक्त उपकरण मानकर अपनाने पर बल दिया।
डॉ. अविनाश मिश्रा ने रामानुजन द्वारा गणित और आध्यात्म के बीच स्थापित गहरे संबंधों पर प्रकाश डालते हुए उनके अनूठे दृष्टिकोण से छात्रों को परिचित कराया।
वहीं डॉ. अमन मंडल ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रस्तुत पोस्टर एवं प्रेजेंटेशन अत्यंत सराहनीय रहे और गणित के सामाजिक उपयोग पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुरेंद्र पडियार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए रामानुजन के संघर्षपूर्ण जीवन और नंबर थ्योरी में उनके ऐतिहासिक योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रवीण पाण्डेय, भगवान सिंह धामी सहित अनेक शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





