मुख्यमंत्री धामी जिला पंचायत अध्यक्ष मौर्य के आवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी के निधन पर शोक संवेदना की व्यक्त ,— जर्जर खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर फूटा गुस्सा, एनएच अधिकारियों को लगाई फटकार।
खटीमा, 13 नवम्बर 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार देर शाम खटीमा-मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर सड़क की खस्ताहाल स्थिति का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने मार्ग की दुर्दशा देख गहरी नाराज़गी जताई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों को तलब करते हुए सख्त फटकार लगाई।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जनता के दैनिक आवागमन, व्यवसायिक गतिविधियों और स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस मार्ग की उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मरम्मत और सुधारीकरण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या देरी करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी ने कहा, “जनता की असुविधा मेरी असुविधा है। सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में उत्तम गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित बनी रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि एक माह पूर्व निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ न होने पर मुख्यमंत्री ने नाराज़गी व्यक्त की है। सीएम की फटकार के बाद सड़क निर्माण शुरू होगा ।मुख्यमंत्री धामी जब अजय मौर्य के घर जा रहे थे, तब उन्होंने खटीमा-मझोला मार्ग की बदहाल स्थिति देख नाराजगी जताई। वापसी के दौरान सीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जब एक माह पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो निर्माण कार्य अब तक शुरू क्यों नहीं हुआ। उन्होंने तत्काल काम शुरू करने के निर्देश दिए। सीएम की सख्ती के बाद निर्माण इकाई के ठेकेदार कपूर अहलावत ने बताया कि शुक्रवार से ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मशीनों की उपलब्धता और स्थान तय करने में हुई देरी के कारण कार्य विलंबित था।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पाँगती, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग विनोद कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी (रामू) सहित प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
*******************************************
खटीमा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राम बण्डिया खुदागंज पहुँचे, जहाँ उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य के आवास पर पहुँचकर उनकी पत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने इस कठिन समय में अजय मौर्य व उनकी माता जी एवं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ प्रकट करते हुए उन्हें सांत्वना दी और कहा कि पूरे प्रदेश की संवेदनाएँ इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने अजय मौर्य जी की पत्नी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि परिवार के किसी सदस्य का खोना अत्यंत पीड़ादायक होता है, किंतु हमें विश्वास रखना चाहिए कि उनकी स्मृतियाँ और उनके संस्कार सदैव परिवार के मार्गदर्शन का आधार बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने मौर्य परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, व पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी चम्पावत, एके गणपति, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
——————————-
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa





