“पहाड़ से मैदान तक “गांव की सरकार चुनने को उमड़े मतदाता…बूथों के बाहर लगी लाइन, युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भारी उत्साह,12 जिलों में सबसे अधिक 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ ऊधमसिंह नगर।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। हरिद्वार को छोड़कर 12 जिलों के 49 विकासखंडों में गांव की सरकार चुनने के लिए लोग उत्साहित हैं। मैदान से पहाड़ तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। दो चरणों में हो रहे इस चुनाव में 26 लाख मतदाता 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
Uttarakhand Panchayat election 2025: आज पहले चरण के चुनाव के बाद 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा।उत्तराखंड के 12 जिलों में गांव की सरकार बनाने के लिए मतदान हो रहा है। आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान है। जिसमें 26 लाख से अधिक मतदाता 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान चल रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगने लगीं। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भारीदारी निभाई।
पहले चरण में आज सदस्य ग्राम पंचायत के 2247, प्रधान के 9731, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 4980 और सदस्य जिला पंचायत के 871 प्रत्याशियों के लिए चुनाव हो रहा है।
चुनाव में आम से खास तक सभी ने भाग लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सतपाल महाराज और कई पूर्व मंत्री भी मतदान करने पहुंचे।
राज्य निर्वाचन आयोग को इस बार भी पंचायत चुनाव में 70 फीसदी से अधिक मतदान की उम्मीद है। अक्तूबर 2019 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 69.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव की बात करें तो 12 जिलों में सबसे अधिक मतदान ऊधमसिंह नगर और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में हुआ था।
गढ़वाल मंडल में उत्तरकाशी मतदाता में सबसे आगे था। ऊधमसिंह नगर में करीब 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। उत्तरकाशी में 78.43 प्रतिशत हुआ था। अल्मोड़ा में 60.04 प्रतिशत, चंपावत में 67.82, नैनीताल में 75.07, पिथौरागढ़ में 65.54, बागेश्वर में 63.99 प्रतिशत मतदान हुआ था।
गढ़वाल मंडल में चमोली में 65.65, टिहरी में 61.19, देहरादून में 77.54, पौड़ी में 61.79 और रुद्रप्रयाग में 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदाताओं की संख्या में करीब पांच लाख का इजाफा हुआ है।
माना जा रहा है कि मतदान प्रतिशत भी बढ़कर 70 से 75 प्रतिशत हो सकता है। बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा और मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से होगी।
पंचायत चुनाव के पहले चरण में हुआ 68% मतदान। इनमें 63% पुरुष और 73 % महिलाओं ने अपने मत का किया प्रयोग।
मतदान के साथ ही 6049 पदों के लिए 17829 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में हुआ बंद। लोकतंत्र की नींव मजबूत करने के लिए गांव से लेकर सीमा तक दिखा मतदाताओं में उत्साह।