खटीमा और किच्छा के पेट्रोल पंपों को लूटने वाले डकैतों का हुआ एनकाउंटर, एक को लगी गोली, पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो डकैत अभी भी फरार।

खटीमा और किच्छा के पेट्रोल पंपों को लूटने वाले डकैतों का हुआ एनकाउंटर, एक को लगी गोली, पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो डकैत अभी भी फरार।

 

उधम सिंह नगर जिले के खटीमा और किच्छा के पेट्रोल पंप पर तमंचे की नोक पर डकैती डालने वाले पांच बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हुआ है। किच्छा और खटीमा की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद पांचों डकैतों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक डकैत के पैर में गोली लगी है। डकैतों से लूटी गी नकदी, दो तमंचे और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

पुलिस का डकैतों से साथ एनकाउंटर: किच्छा और खटीमा के पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले पांच डकैतों को जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इसमें एक डकैत के पैर में गोली लगी है। घायल डकैत का इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायल डकैत से अस्पताल में पूछताछ की. डकैती की घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. गिरफ्तार डकैतों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दिनांक 25.4.25 व 26.4.25 की रात्रि में क्रमशः गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खटीमा, एम0ए0 फ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत किच्छा में मोटर साइकिलों पर सवार 06 व्यक्तियों द्वारा पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमन्चे के बल पर उनसे रूपये 27,000/ तथा रूपये 29,800/ को लूट कर फरार होने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली खटीमा पर मु0अ0सं0 133/25 धारा 310(2) बीएनएस तथा कोतवाली किच्छा पर मु0अ0सं0 131/25 धारा 310(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 311,317(2),317(3), 3(5), 61(2),बी0एन0एस0 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी।

गिरफतार अभियुक्त
➡️ साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत उम्र 27 वर्ष ।

➡️ मोहित पुत्र श्री शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक उम्र 22 वर्ष ।

➡️ राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत उम्र 22 वर्ष

➡️ हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत उम्र 32 वर्ष

➡️ सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उर्म 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा

बरामदा मालः-
➡️02 अद्द तमन्चे 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
➡️34000/- रूपये नगद
➡️दो अद्द मोटर साइकिल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]