कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदान तक तेंदुओं का आतंक,उधम  सिंह नगर और बागेश्वर में तेंदुए के हमले से दो बच्चों की हुई मौत,क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो लोग घायल।

कुमाऊं में पहाड़ से लेकर मैदान तक तेंदुओं का आतंक,उधम  सिंह नगर और बागेश्वर में तेंदुए के हमले से दो बच्चों की हुई मौत,क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो लोग घायल।

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हालिया दिनों में मानव और वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ गया है।बीते दिनों अलग-अलग घटनाओं में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की मौत हो गई।

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुओं के हमले की हालिया घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। तेंदुए के हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

नानकमत्ता क्षेत्र में 13 वर्षीय बालक को तेंदुआ उठाकर ले गया। वहीं, शाम को बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में तीन साल की बच्ची को भी तेंदुए ने मार डाला।कुमाऊं में वन्यजीवों का आतंक थम नहीं रहा है। तेंदुओं के हमले की तीन घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत दो लोग घायल हो गए।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24258

ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में रनसाली रेंज के प्लाट संख्या चार के समीप ग्राम बिचवा भूड़ निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा खेती-बाड़ी करते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे उनका 13 वर्षीय बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घर के आंगन में लगे नल में हाथ धो रहा था। तभी गन्ने के खेत से निकला तेंदुआ गोपी की गर्दन पकड़कर खींच ले गया। माता-पिता और परिजनों के शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे ग्रामीण खेत की ओर दौड़ पड़े। इस पर तेंदुआ जंगल में भाग गया। गंभीर रूप से घायल गोपी को सितारगंज उपजिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24160

डॉ. रविंद्र सिंह ने बताया कि किशोर के गले की नलियां फट गई थीं, जिससे ज्यादा रक्त बह गया। घटना से मां मनजीत कौर, छोटे भाई अर्शदीप सिंह व लवप्रीत सिंह व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गोपी ग्राम बिचवा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा छह का छात्र था। उसके दोनों छोटे भाई हर्षदीप व लवप्रीत भी इसी विद्यालय में पढ़ते हैं। बृहस्पतिवार को वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में अवकाश के चलते तीनों भाई घर पर ही थे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24357

इधर बागेश्वर जिले की कांडा तहसील धरमघर वन रेंज के औलानी गांव निवासी रवि उप्रेती की तीन वर्षीय बेटी योगिता उर्फ भूमिका बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे अपनी दादी कला उप्रेती के साथ खेल रही थी। साथ ही उसका छोटा भाई शौर्य भी था। तभी तेंदुए ने हमला कर दिया और योगिता को उठा ले गया। परिजन और ग्रामीणों शोर मचाते हुए दौड़े तो तेंदुआ बच्ची को कुछ दूरी पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि तेंदुए ने मासूम के गले व सिर पर गहरे जख्म कर दिए थे। ग्रामीणों ने तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24442

इधर, रानीखेत क्षेत्र में बुधवार देर शाम बाइक से घर लौट रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य खिरखेत नीरज तिवारी और उनके मित्र धर्मेंद्र चौधरी पर ग्वाड़ स्टेट के पास तेंदुए ने हमला कर दिया। इससे बाइक भी अनियंत्रित हो गई। शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग निकला लेकिन दोनों के पांव पर पंजे के निशान गड़ा गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24492

दो पिंजरे और ट्रैंकुलाइज गन लेकर पहुंची टीम
बागेश्वर रेंज के रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि सूचना मिलने के बाद धरमघर रेंज की टीम तत्काल मौके की ओर रवाना हो गई थी। दो पिंजरे और ट्रैंकुलाइन गन लेकर टीम भी गांव पहुंच चुकी है। वहीं धरमघर रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि टीम गांव पहुंच चुकी है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24484

रानीखेत में तेंदुए का हमला
इसके अलावा रानीखेत क्षेत्र में बुधवार देर शाम तेंदुए के हमले में दो लोग घायल हो गए. खिरखेत के क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज तिवारी और उनके मित्र धर्मेंद्र चौधरी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी ग्वाड़ स्टेट के पास तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. तेंदुए के पंजे से दोनों के पैरों में गंभीर चोटें आई. हालांकि, शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया और दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24542

वन विभाग शुरू की कार्रवाई
बागेश्वर जिले की घटना के बाद, वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी. धरमघर वन रेंज के रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि घटना स्थल पर दो पिंजरे और ट्रैंकुलाइज गन लेकर टीम पहुंच चुकी है. इसके अलावा, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड से तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने और पिंजरा लगाने की अनुमति मिल गई है.

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24508

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की चार टीमों को मौके पर भेजा गया है। मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक उत्तराखंड से पिंजरा लगाने और तेंदुए को ट्रैंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है। मैं भी पशु चिकित्सक के साथ घटनास्थल को जा रहा हूं। वन विभाग की टीम घटना स्थल के आसपास गश्त कर रही है।
– ध्रुव सिंह मर्तोलिया, डीएफओ बागेश्वर।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/24567

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।