खटीमा-बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार पैर फिसलने से शारदा नहर में गिरकर डूबने से हुआ लापता, पुलिस व जल पुलिस ने नहर में तलाश की शुरू, हवलदार के डूबने से मचा परिजनों में कोहराम।
खटीमा। बीएसएफ से रिटायर्ड हवलदार का पैर फिसलने से शारदा नहर में गिरकर डूबने से लापता हो गया। पुलिस व जल पुलिस ने डूबे हवलदार की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। हवलदार के डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें कि महतगांव चकरपुर निवासी होशियार सिंह खड़का बीएसएफ के सेवा निवृत्त इंस्पेक्टर के पुत्र बीएसएफ हवलदार मनोज सिंह खनका(48)पुत्र होशियार सिंह खनका सोमवार की देर शाम खाना खाने के बाद टहलने के निकले थे। टहलने के दौरान वह लालकोठी स्थित शारदा नहर में पानी पीने के लिए गए। इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह शारदा नहर में गिर गया। नहर किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें नहर में गिरते देख लिया।
मनोज सिंह खनका(48)पुत्र होशियार सिंह खनका
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जब वह उसे बचाने के लिए नहर की ओर दौड़ा तो वह तेज बहाव में बहने लगा। युवक ने पास स्थित एसएसबी चौकी पहुंचकर युवक के डूबने की सूचना दी। सूचना पर एसएसबी के जवान रस्सी लेकर घटना स्थल पर पहुंच गए। जब तक युवक का नहर में कही पता नहीं चल सका। नहर में डूबे हवलदार का मोबाइल व चार्जर नहर के किनारे मिला। डूबे युवक के मोबाइल से फोन कर परिजनों को सूचित किया गया। साथ ही चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांश जोशी को भी सूचना दी गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सूचना पर चौकी प्रभारी जोशी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। टार्च की रोशनी में नहर के किनारे काफी खोजबीन की गई। अंधेरा व नहर के किनारे काफी घना कोहरा होने के कारण तलाश अभियान में सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार को पुलिस ने सुबह से नहर के किनारे सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। चौकी प्रभारी जोशी ने नानकमत्ता से जल पुलिस की टीम मंगाई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
जल पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोटर वोट से शारदा नहर में सर्च अभियान चलाते हुए डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक डूबे युवक का कहीं पता नहीं चल सका। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू व एसएसआई विनोद जोशी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और जल पुलिस को दिशा निर्देश दिए।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa