उत्तराखंड में हरियाणा की शराब पर उत्तराखंड का मोनोग्राम लगाकर करते थे सप्लाई,गोदाम और 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब से लदे वाहन के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड में हरियाणा की शराब पर उत्तराखंड का मोनोग्राम लगाकर करते थे सप्लाई,गोदाम और 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब से लदे वाहन के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने की दिशा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पहल के तहत थाना नेहरू कालोनी पुलिस ने एक महत्वपूर्ण अभियान चलाया और अवैध शराब की तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया।

हरियाणा की शराब पर उत्तराखंड के मोनोग्राम और लेबल लगाकर बेचने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक गोदाम और  वाहन संख्या UK08CB5296 को 15 पेटी मैकडोवल अवैध शराब भी पकड़ा है, जिससे बड़ी मात्रा में हरियाणा की शराब बरामद हुई है। तीनों आरोपी बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। गोदाम से हजारों मोनोग्राम, स्टीकर और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सप्लाई के लिए प्रयोग किए जा रहे वाहन को भी सीज किया है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23413

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार्रवाई नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में की गई। एसओ नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह की टीम ने यूटिलिटी वाहन संख्या UK08CB5296 पकड़ा था। इसमें देखा तो पता चला कि शराब की 15 पेटियां लदी हुई थीं। यह शराब हरियाणा में बिक्री वाली थी। चालक से पूछताछ में पता चला कि यह शराब साकेत कॉलोनी स्थित एक मकान में ले जाई जा रही थी। पुलिस ने इस मकान पर छापा मारा तो अंदर से दो युवकों को हिरासत में लिया गया। मौके पर एक कमरे में 15 पेटियां अंग्रेजी शराब की बरामद हुईं। साथ ही उत्तराखंड आबकारी के मोनोग्राम, शराब के स्टीकर व अन्य सामग्री बरामद हुई।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23367

एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों फईम निवासी बुड्डी, थाना मंडावली, अहसान निवासी टीप, थाना मंडावर और मोसिन निवासी नया गांव, थाना मंडावली, बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहां सस्ती शराब लाकर इस पर उत्तराखंड का स्टीकर लगाकर बेचते थे। इससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे थे। इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। एक व्यक्ति वहां से भाग निकला है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23460

साहिल नाम का व्यक्ति लाता है हरियाणा से शराब
बरामद शराब में हरियाणा के साथ-साथ कुछ शराब चंडीगढ़ की भी है। आरोपियों ने बताया कि वे साहिल नाम के युवक के लिए काम करते हैं। साहिल ही हरियाणा और चंडीगढ़ से शराब तस्करी कर लाता है। इसके बाद इन्हें उत्तराखंड का दर्शाकर देहरादून और आसपास के जिलों में सप्लाई किया जाता है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23477

मशीन से उतारते हैं बोतल का लेबल
आरोपियों के पास से बहुत से उपकरण बरामद हुए हैं। इनसे वह स्टीकर और मोनोग्राम उतारते थे। शराब की बोतलों के स्टीकर को उतारने के लिए आरोपी हीटींग मशीन का प्रयोग करते हैं। इससे यह स्टीकर पूरी तरह निकल जाता है। इसके बाद इस पर फोर सेल इन उत्तराखंड ओनली लिखा हुआ शराब के ब्रांड का लेबल लगा दिया जाता है। ताकि, यह शराब उत्तराखंड की ही लगे।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23268

गिरफ्तार अभियुक्त:
फईम पुत्र फुरकान, उम्र 20 वर्ष, निवासी बुड्ढी, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
अहसान पुत्र शाबिर, उम्र 25 वर्ष, निवासी टीप, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
मोसिन पुत्र लियाकत, उम्र 32 वर्ष, निवासी नया गांव, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/23261

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

उत्तराखंड में दो टनलों का सफलतापूर्वक हुआ ब्रेकथ्रू ,देश की सबसे लंबी रेल सुरंग हुई आर-पार, मुख्यमंत्री धामी और रेल मंत्री भी पहुंचे, जानसू रेल टनल का ब्रेकथ्रू ऐतिहासिक : केंद्रीय रेल मंत्री -अश्विनी वैष्णव।