उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, पांच जिलों के कप्तान समेत 15 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले,एडीजी से लेकर जिलों तक में हुए बदलाव,,,यहां देखें लिस्ट -।
उत्तराखंड पुलिस में बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुआ हुये हैं। कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार से अभिसूचना की जिम्मेदारी वापस लेते हुए एडीजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है. इसके साथ ही 15 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है।
देहरादून-उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को पांच जिलों के पुलिस कप्तानों का तबादला कर दिया है। ऊधम सिंह नगर टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों के नए पुलिस कप्तान नियुक्त किए गए हैं। साथ ही प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस फेरबदल का उद्देश्य राज्य में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण करना है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
ऊधम सिंह नगर, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर के कप्तान स्थानांतरित
प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को कानून व्यवस्था की भी जिम्मेदारी
सरकार ने बुधवार को जिलाधिकारियों के तबादले के बाद गुरुवार को पांच जिलों के पुलिस कप्तान भी बदल दिए। इस कड़ी में ऊधम सिंह नगर व टिहरी समेत पांच जिलों के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। साथ ही प्रभारी पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आइपीएस अभिनव कुमार का मूल पद अपर पुलिस महानिदेशक का है। इस कारण उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक कानून-व्यवस्था का पदभार देख रहे अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान को अभिसूचना का जिम्मा सौंपा गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
सरकार ने प्रदेश में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के दृष्टिगत अब पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक में 15 आइपीएस अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। सचिव गृह शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश के अनुसार आपीएस मणिकांत मिश्र को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर का पदभार सौंपा गया है। यह जिम्मेदारी देख रहे मंजूनाथ टीसी को पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है।
आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी बनाया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी देख रहे नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद पर भेजा गया है। अमित श्रीवास्ताव को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का दायित्व दिया गया है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
अक्षय प्रह्लाद कोंडे को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाया गया है तो चंद्रशेखर घोड़के को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने नीरू गर्ग को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी व एटीसी की कमान सौंपी है। मुख्तार मोहसिन को पुलिस महानिरीक्षक फायर सर्विस का जिम्मा दिया गया है।
अरुण मोहन जोशी को पुलिस महानिरीक्षक तथा निदेशक यातायात व चारधाम यात्रा प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्वेता चौबे को सेनानायक आइआरबी द्वितीय की कमान दी गई है।
अर्पण यदुवंशी को सेनानायक एसडीआरएफ बनाया गया है। वहीं, शासन ने पुलिस अपराध की घटनाओं पर नजर रखने के लिए विशाखा अशोक भदाणे को पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध, पुलिस मुख्यालय का दायित्व सौंपा है।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa