“गजब का साहस “खटीमा धान के खेत में निराई कर रही महिला को मगरमच्छ ने दबोचा:दरांती के दम पर मगरमच्छ के मुंह से बचकर आई शकुंतला

“गजब का साहस “खटीमा धान के खेत में निराई कर रही महिला को मगरमच्छ ने दबोचा:दरांती के दम पर मगरमच्छ के मुंह से बचकर आई शकुंतला।

 

धान के खेत में निराई कर रही महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर जख्मी कर दिया।हाथ मुंह में दबाकर पानी में ले जाने लगा,शकुंतला ने दरांती से हमला कर बचाई अपनी जान। परिजनों ने महिला को उप जिला चिकित्सालय में कराया भर्ती।

खटीमा ( उधम सिंह नगर ) खटीमा में धान के खेत में काम कर रही महिला पर एकाएक मगरमच्छ ने हमला कर दिया। वह हाथ मुंह में दबाकर महिला को गहरे पानी में ले जाने लगा। इसी बीच 50 वर्षीय महिला ने दरांती से वार कर मगरमच्छ के जबड़े से अपने जीवन को बचा लिया। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है।

अमाऊं निवासी 50 वार्षिय शकुंतला देवी शुक्रवार को दोपहर में धान के खेत में निराई कर रही थी। खेत के एक हिस्से में पानी भरा हुआ था। इस दौरान अचानक पानी में छिपे मगरमच्छ ने शकुंतला पर हमला कर दिया।महिला कुछ समझ पाती इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसका एक हाथ मुंह में दबा लिया। दर्द से कराह रही शकुंतला ने खुद को बचाने के लिए खूब हाथ पैर मारे। मदद की गुहार भी लगाई लेकिन दूर होने के कारण किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी। मगरमच्छ शकुंतला को खींचकर गहरे पानी की ओर ले जाने लगा। सामने मौत को देखकर पहले तो शकुंतला घबरा गई लेकिन फिर उन्होंने पास में मौजूद दरांती को दूसरे हाथ से पकड़ा। फिर एक लंबी सांस लेकर शरीर की सारी ऊर्जा को समेटकर मगरमच्छ पर दरांती से जोरदार वार कर दिया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22188

हमले से छटपटाए मगरमच्छ महिला का हाथ छोड़ दरांती मुंह में दबाए गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल महिला को खटीमा उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत सामान्य है। परिजन घायल महिला को उप जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22044

मगरमछ है के हमले की जांच की जा रही है। महिला का कहना है कि जब मगरमच्छ ने उसका हाथ लपका तो उसने दरांती से वार किया। जबकि मगरमच्छ अगर कहीं पकड़ लेता है तो उसे छुड़ाना मुश्किल होता है। हो सकता है कि महिला के हाथ में दरांती लग गई हो। – महेश चंद्र जोशी, रेंजर खटीमा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/22147

uttarakhandlive24
Author: uttarakhandlive24

Harrish H Mehraa

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

खटीमा-दो शवों के मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, रेलवे लाइन के किनारे झाड़ी में मिला शव, गला घोटकर हत्या किए जाने की आशंका, कुछ ही दूरी पर मिला दूसरा शव, पुलिस दोनों मामले की खोजबीन में जुटी।

काशीपुर पहुचे मुख्यमंत्री धामी ने 1127.52 लाख की धनराशि से सहायक सम्भागीय कार्यालय काशीपुर, नव निर्मित ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक काशीपुर, हरिद्वार व ऋषिकेश का किया लोकार्पण, सीएम ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले की निंदा की।

अपात्र लोगों के आधार और वोटर आईडी बनाए या दिए बिजली-पानी कनेक्शन, बर्खास्त होंगे कर्मचारी,चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, वनाग्नि को रोकने और पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए- मुख्यमंत्री धामी