लायंस क्लब खटीमा की महिलाओं ने धूमधाम से मनाया तीज महोत्सव, पिंकी आर्या ने बाजी मारकर तीज क्वीन का ताज तो तीज क्वीन एवरग्रीन प्रीति अग्रवाल ने जीता।
खटीमा,(उधम सिंह नगर)। लायंस क्लब खटीमा की ओर से आयोजित तीज महोत्सव में तीज क्वीन पिंकी आर्य और तीज एवर ग्रीन प्रीति अग्रवाल बनी। लायंस क्लब की महिलाओं ने तीज – संयोजिका ममता जोशी के नेतृत्व में तीज महोत्सव – धूमधाम से मनाया। तीज – महोत्सव में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक गेम्स, रैम्प वॉक कंपटीशन, सामान्य ज्ञान कंपटीशन, सौन्दर्य कंपटीशन आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लायंस पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित तीज महोत्सव में पिंकी आर्या ने बाजी मारकर तीज़ क्वीन का ताज अपने नाम किया। वहीं तीज़ क्वीन एवरग्रीन का ताज प्रीति अग्रवाल ने जीता। इसके बाद लायंस क्लब की सामान्य बैठक की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
इस दौरान लांयस क्लब के अध्यक्ष जीडी जोशी, शिल्पा पांडे, नीरू भट्ट, नीरू अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, रमा अग्रवाल, उमा वर्मा, अल्का जोशी, अजय त्रिवेदी, अजय अग्रवाल, अंकित पांडेय, सुनील रैदानी, बाबूराम अरोड़ा, सुदर्शन वर्मा, जितिन ग्रोवर, रमेश अग्रवाल आदि रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।👉👇🙏💐
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa