खटीमा- नवनिर्मित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ सात निर्धन कन्याओं का विवाह,आयोजकों द्वारा नवविवाहित जोडों को दिये गये गृहस्थी से संबंधित उपहार।
खटीमा (उधम सिंह नगर) – महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर आश्रम ब्रह्मा कॉलोनी ग्राम नौगवाठग्गू में सात निधन कन्याओं का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की साथ निर्धन कन्याओं का विवाह नवनिर्मित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर आश्रम प्रांगण में पूरी धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की आयोजक मंदिर समिति एवं सामूहिक योगदान से सभी कन्याओं के विवाह की पूरी व्यवस्था की गई जिसके तहत सभी नव दंपतियों को गोदरेज की अलमारी, डबल बेड, मिक्सर, नए बर्तन, गैस कनेक्शन इत्यादि गृहस्थी से संबंधित उपहार दिए गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित किए गए भजन गायको ने अपने भजनों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त कर दिया। वहीं इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए अतिथियों के लिए आयोजक समिति की ओर शादी की दावत एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था व्यापक रूप से की गई।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
आयोजन समिति के सदस्य सुमित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के द्वारा इस वर्ष सात निर्धन कन्याओं का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया है समिति का प्रयास रहेगा कि आने वाले वर्षों में इस संख्या को बढ़ाया जाता रहे और हर वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहे।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa