उत्तराखंड में बहुचर्चित 500 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाला, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )ने इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की 1.97 करोड़ की संपत्ति की जब्त,जमीन और इमारतें कुर्क।

उत्तराखंड में बहुचर्चित 500 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाला, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की 1.97 करोड़ की संपत्ति की जब्त,जमीन और इमारतें कुर्क।

देहरादून ( उत्तराखंड) प्रदेश में समाज कल्याण विभाग, हरिद्वार की ओर से एससी/ एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़पी। दस साल पुराने छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज रुड़की की करीब 1.97 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। दून-हरिद्वार में इस संस्थान की जमीनों और इमारतों को कुर्क किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14697

बताते चलें कि सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ईडी द्वारा शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर जारी सूचना के अनुसार, दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट के खिलाफ दून और हरिद्वार में छात्रवृत्ति घोटाले में यह कार्रवाई की गई। यह ट्रस्ट रुड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज संचालित करता है। देहरादून में भी इस संस्थान का भवन और जमीन है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14678

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की जांच में पता चला कि उक्त संस्थान ने वर्ष 2013-14 और वर्ष 2016-17 के बीच समाज कल्याण विभाग, हरिद्वार की ओर से एससी/ एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति हड़पी। आरोप है कि छात्रवृत्ति को लेकर झूठे दावे किए गए, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचा।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14906

जांच में पता चला कि गलत तरीके से कमाए गए रुपयों को दीन दयाल शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट और कॉलेज के अन्य खातों में भेजा गया। इसका उपयोग ट्रस्टियों के खर्च में किया गया, साथ ही काफी रकम निकाली गई। इस मामले में ट्रस्ट से जुड़े विवेक शर्मा और अंकुर शर्मा को आरोपी बनाया गया था। हरिद्वार में भी इसे लेकर मुकदमा दर्ज है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को संस्थान की दून-हरिद्वार की संपत्तियों को जब्त किया। ईडी ने इनका मूल्य करीब 1.97 करोड़ रुपये आंका है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/14898

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट, परीक्षा रद्द होने पर बेरोजगार संघ ने सीएम धामी का जताया आभार,योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित भर्ती प्रक्रिया के लिए सरकार प्रतिबद्ध: सीएम धामी।

“खेलों को नई दिशा _ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, लोहाघाट में महिला कॉलेज पर सीएम धामी ने दी रफ्तार”,“युवाओं को मैदान से मंज़िल तक पहुँचाने की तैयारी — खेल विभाग को सीएम धामी के सख्त निर्देश”