खटीमा- कमरे में फंदे से लटकी मिली विवाहिता, परिजनों में मचा हड़कंप, पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल से कराया पोस्टमार्टम।
खटीमा। चकरपुर में एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया है। विवाहिता की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस के मुताबिक कुटरी निवासी उर्मिला (21) पत्नी जीवन सिंह का शव रविवार देर शाम कमरे में पंखे पर अपने दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। काफी समय से कमरा बंद देख पति ने कमरे में झांककर देखा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका देख उसके होश उड़ गए। मौके पर पहुंची चकरपुर चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
महिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे पत्र में गंभीर आरोप, लगाई इच्छामृत्यु की गुहार।
चकरपुर कुटरी के गन्ना सेंटर स्थित एक विवाहिता अपने कमरे में दुपट्टे के फंदे से लटकी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही बिसरा सुरक्षित रख लिया। वहीं प्रशासन की ओर से परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटरी निवासी जीवन सिंह बिष्ट पुत्र शंकर सिंह बिष्ट की मार्च 2023 में चंपावत जिले के चल्थी निवासी उर्मिला से शादी हुई थी। जीवन सिंह गुजरात में होटल में कार्यरत है। इन दिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि इस बीच जीवन और उसकी पत्नी उर्मिला नैनीताल घूमने गए थे, इसके बाद वह मां पूर्णागिरि के दर्शन करने भी गए थे। दो-तीन दिन बाद जीवन सिंह गुजरात जाने वाला था।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
इस दौरान रविवार देर शाम उर्मिला अपने कमरे में गई और काफी देर तक बाहर नहीं आई। इस पर जीवन सिंह ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज न आने पर उसने दरवाजा तोड़ा तो अंदर उर्मिला छत पर लगे कुंडे से बंधे दुपट्टे के फंदे से लटकी थी। यह देख परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने उर्मिला को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उर्मिला के पति जीवन सिंह बिष्ट की सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसआई प्रियांशु जोशी, रूबी मौर्या, संदीप पिलख्वाल व पंकज महर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने घटना की सूचना उपजिलाधिकारी रवींद्र सिंह बिष्ट को दी।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली में उमड़ा जनसैलाब,भू-कानून और मूल निवास लागू करने की मांग
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa