उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा मण्डी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक का  डा0 अनूल कपूर डब्बू ,की अध्यक्षता में मण्डी निदेशालय में हुआ समापन।

उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा मण्डी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक का  डा0 अनूल कपूर डब्बू ,की अध्यक्षता में मण्डी निदेशालय में हुआ समापन।

रुद्रपुर- डा0 अनूल कपूर डब्बू जी, मा० अध्यक्ष, उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा मण्डी समितियों की मासिक समीक्षा बैठक मण्डी निदेशालय में ली गई, जिसमें श्री बी०एस० बलाल, प्रबन्ध निदेशक, श्रीमती निर्मला बिष्ट, महाप्रबन्धक (प्रशासन) एवं श्री जुबक मोहन सक्सैना, महाप्रबन्धक (वित्त) उपस्थित थे। मा० अध्यक्ष जी द्वारा निर्देश दिये गये समस्त सचिव मण्डी समिति की आय को बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करें,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/12687

इस हेतु मण्डी समितियों में मण्डी समिति की आय को बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयारा किये जा सकते हुए उसकी रुपरेखा Model बोर्ड मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये ताकि उसका प्रस्ताव तैयार कर मा० मुख्यमंत्री जी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा सके। मण्डी समितियों में जहां कहीं भी कैन्टीनें काफी समय से खाली पडी हैं, उन्हें महिला समूहों को दिये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13012

मा० अध्यक्ष जी यह भी निर्देश दिये गये जिन व्यापारियों/ आढ़तियों द्वारा मण्डी समिति से लाईसेंस प्राप्त कर समिति प्रागंण के स्थान पर अन्य क्षेत्र में व्यापार किया जा रहा है एवं सही समय पर मण्डी शुल्क नहीं दिया जा रहा है, ऐसे लोगों का लाईसेंस निरस्त करने के निर्देश दिये गये। मा० अध्यक्ष जी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एक पखवाड़े में प्रबन्ध निदेशक के साथ मंडियों का भ्रमण किया जायेगा,

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13351

भ्रमण/निरीक्षण के दौरान मण्डी समितियों में कितनी भूमि रिक्त पड़ी है, कितनी दुकानें/केन्टीनें/गोदाम विगत काफी समय से रिक्त पड़ी हुई हैं, एवं उनका आनंटन नहीं हो पा रहा है, का विश्लेषण विपणन बोर्ड मुख्यालय पर किये जाने का निर्देश दिया गा० अध्यक्ष जी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि जिन मण्डी समितियों की आय में निरन्तर कगी दृष्टिगत पायी जाती है, उनके विरुद्ध अनुशानात्मक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13041

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री धामी की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही, पांच साल पहले खत्म हो चुकी फिटनेस वाली जिप्सी से कराई गई कॉर्बेट में सफारी –सवालों के घेरे में कॉर्बेट पार्क ,उच्चस्तरीय जांच के आदेश जारी।