तीन किलोमीटर डोली के सहारे लायी गयी गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में जन्मा नवजात शिशु।
रीठा साहिब (चंपावत)।जनपद चम्पावत के लधिया घाटी की एक गर्भवती महिला ने आपात सेवा 108 की एंबुलेंस में नवजात को जन्म दिया। तीन किलोमीटर डोली के बाद महिला को एंबुलेंस से रीठा साहिब अस्पताल लाया जा रहा था। प्रसव के बाद प्रसूता और नवजात दोनों स्वस्थ हैं और वापस गांव चले गए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
जनपद चंपावत के लधिया घाटी क्षेत्र के सड़क विहीन गोलडांडा गांव की गर्भवती महिला गीता देवी (25) के एकाएक तीव्र दर्द हुआ। पति तुलसी सिंह और गांव के लोग गर्भवती को गोलडांडा से तीन किमी डोली के सहारे बिनवालगांव तक लाए।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
हल्द्वानी :बाल संप्रेक्षण गृह की नाबालिग से दुष्कर्म ,दो महिला कर्मचारियों पर मुकदमा हुआ दर्ज।
बिनवालगांव यहां से एंबुलेंस में रीठा साहिब लाया जा रहा था। दो किलोमीटर दूर तेज दर्द होने पर चालक त्रिभुवन सिंह ने एंबुलेंस रोकी। एंबुलेंस के पैरा मेडिकल कर्मी संजय कुमार, आशा कार्यकर्ता रीता देवी ने एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। 108 सेवा के जिला समन्वयक कमल शर्मा का कहना है कि एंबुलेंस में इस साल नवंबर तक 41 शिशुओं का जन्म हो चुका है।
यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????
उपमहानिरीक्षक कुमाँऊ ने इस कोतवाल को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित पुलिस महकमें में मचा हड़कंप।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa