यहां 240 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 24 लाख रूपये) व एक मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने  किया गिरफ्तार।

यहां 240 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 24 लाख रूपये) व एक मोटरसाइकिल सहित 02 अभियुक्तों को पुलिस ने  किया गिरफ्तार।

 

पुलभट्टा (उधम सिंह नगर ) वीवीआइपी प्रोग्राम के तहत जनपद के बॉर्डर एरिया में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व,पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी सितारगंज  के निर्देशन में थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा बहेडी बरेली बार्डर पर आज दिनांक 06-11-2023 को सघन चेकिग अभियान चलाया गया इस दौरान बहेड़ी बरेली की ओर से आ रही मो0सा0 हीरो ग्लेमर UP 25 DV 5534 से 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को चेकिंग करता देखकर अपनी मो0सा0 वापस मोडकर बहेडी की ओर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने बॉर्डर पर बने चैक पोस्ट के पास ही घेर कर पकड लिया पूछताछ मे जिन्होने अपना नाम 1- दिनेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश जाटव उर्फ ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 4 मौहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिम थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उत्तर प्रदेश. 2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश पुत्र वेद प्रकाश गंगवार निवासी बसन्त विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया तलाशी मे दिनेश कुमार के पास के से 140 ग्राम अवैध स्मैक .2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश के पास 100 ग्राम अवैध स्मैक कुल 240 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुयी ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13290

पूछताछ में पकडे गये दोनो व्यक्तियो ने बताया की वह लोग यह स्मैक बरेली के रहने वाले वसीम मो.न. 7895951600, 8445974917 से लाकर,हल्द्वानी में बेचने जा रहे थे कि पकड़े गए । इससे पूर्व भी वह लोग किच्छा, रूद्रपुर,सितारगंज हल्द्वानी,रुद्रपुर आदि कई स्थानो पर स्मैक की डिलीवरी कर चुके है गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में अवैध स्मैक बरामदगी के आधार पर FIR NO- 246/2023 धारा 8/21//29/60 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तगणो को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में बरामदा स्मैक की कीमत लगभग 24 लाख रूपये रुपये आकी गयी है। नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13265

गिरफ्तार अभियुक्त
1-दिनेश कुमार सिंह पुत्र राम प्रकाश जाटव उर्फ ओम प्रकाश निवासी वार्ड न. 4 मौहल्ला साहूकारा फतेहगंज पश्चिम थाना फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली उत्तर प्रदेश
2- भानू उर्फ ब्रह्मप्रकाश पुत्र वेद प्रकाश गंगवार निवासी बसन्त विहार कॉलोनी पानी की टंकी के पास थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13041

बरामदगी:-
लगभग 240 ग्राम अवैध स्मैक कीमत करीब 24 लाख रुपये
03 अद्द मोबाईल फोन व 1960 रू0 नगद।
3-एक अदद मो0सा0 हीरो ग्लेमर UP 25 DV 5534

अपराधिक इतिहास –
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह ख़बर भी पढ़िये।????????????????

https:/archives/13126

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[democracy id="1"]

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर सीएम आवास में प्रदेशभर से आए चिकित्सकों को किया सम्मानित, राज्य में  58 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड वितरित, 11 लाख से अधिक मरीजों को 2100 करोड़ रुपये से अधिक के कैशलेस उपचार का मिला लाभ।

सर्वश्रेष्ठ पासपोर्ट अधिकारी के सम्मान से नवाजे गए विजय शंकर पांडेय,देश के 37 क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों में देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय को मिला पहला राष्ट्रीय सम्मान, पासपोर्ट मोबाइल वैन शिविर’माध्यम से पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में लगभग 1.5 लाख पासपोर्ट सालाना किये जारी।

उत्तराखंड- सड़क से लेकर कोतवाली तक निहंगों द्वारा व्यापारीयों से की हिंसक झड़प, निहंगों ने पुलिसकर्मी पर भी धारदार हथियारों से हमला,एसएसआई समेत 10 लोग घायल,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार।