Big breaking:-गैरसैंण विधानसभा सत्र में अनुशासनहीनता के मामले में कांग्रेस विधायकों को मिली बड़ी राहत, विधानसभा अध्यक्ष ने लिया फैसला।
15 कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रकरण कार्यवाही से हटाया गया। गैरसैंण विधानसभा सत्र में अनुशासनहीनता के मामले में स्पीकर ने एक दिन के लिए 15 कांग्रेस विधायकों को निलंबित किया था।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में व्यवस्था का प्रश्न उठाया। स्पीकर ने सदन को निलंबन प्रकरण कार्यवाही से हटाने की जानकारी दी।कांग्रेस विधायकों का निलंबन निरस्त, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिया निर्णय ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में इसी वर्ष मार्च में बजट सत्र के दौरान हंगामा करने पर निलंबित किए गए कांग्रेसी विधायकों के निलंबन का फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने निरस्त कर दिया है।
यह खबर भी पढ़िये।????????
इस विषय को सुनने के बाद पीठ ने यह फैसला दियाग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में इसी वर्ष मार्च में बजट सत्र के दौरान हंगामा करने पर निलंबित किए गए कांग्रेसी विधायकों के निलंबन का फैसला विधानसभा अध्यक्ष ने निरस्त कर दिया है। देहरादून में चल रहे मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह द्वारा व्यवस्था के प्रश्न के अंतर्गत उठाए गए इस विषय को सुनने के बाद पीठ ने यह फैसला दिया।
यह खबर भी पढ़िये।????????
इसी वर्ष मार्च में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने विशेषाधिकार हनन के विषय पर पीठ के समक्ष हंगामा किया था। कांग्रेस के विधायकों ने कार्यसूची व विधेयकों की प्रतियां फाड़ीं और पीठ की तरफ उछाली। प्रभारी सचिव विधानसभा की टेबल को पलटने का प्रयास किया गया और माइक भी तोड़ा गया।15 दिन के लिए हुए थे निलंबित।
यह खबर भी पढ़िये।????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa