SSB में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पैसे और ऑरिजनल डॉक्यूमेंट लेकर आरोपी है फरार।पीड़िताओं ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर।
खटीमा। सीमांत क्षेत्र में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी मामले में दो महिलाओं ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में पुलिस ने बताया कि मामला पिथौरागढ़ में हुई दो गिरफ्तारियों से जुड़ा है। इस मामले में भी फरार चल रहे दिल्ली निवासी एक युवक का नाम सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह खबर भी पढ़िये ????????
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमाऊ निवासी भागीरथी और बानूसी निवासी देवकी देवी ने कोतवाली पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि दिल्ली निवासी एक युवक आरोपी ने उसके बेटे की एसएसबी में नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। आरोपी के बहकावे में आकर उन्होंने छह लाख रुपये दे दिए। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ।
यह खबर भी पढ़िये ????????
वही एक अन्य मामले में भागीरथी देवी ने भी अपने पुत्र को नौकरी दिलाने के लिए दस लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया हैं। उन्होंने बताया कि उसके बेटे के ऑरिजनल डॉक्यूमेंट भी आरोपियों के पास ही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही इस मामले में कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।कोतवाल ने बताया यह मामला पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के ठगी से जुड़ा है। इस मामले 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की गई है।पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायेगी।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa