लॉयन क्लब सेवा की महिला विंग ने मनाया हरियाली तीज केशर पारूथी के सर पर सजा तीज क्वीन का ताज
खटीमा ( उधम सिंह नगर ) गीत मल्हार गाकर महिलाओं ने हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। तीज मल्लिका व तीज क्वीन प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान तम्बोला हाउजी, म्यूजिकल चेयर का भी आयोजन किया गया।
लायंस क्लब खटीमा सेवा की लेडीज विंग की ओर से न्यू खिंडा रेस्टोरेंट में गुरुवार को हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। ग्रीन थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में केसर पारुथी तीज क्वीन बनीं तो मिस तीज का ताज प्रीति राणा ने पहना। सोनिया सुनेजा ने सावन सुंदरी का खिताब जीता।
सभी विजेताओं को क्राउन और सेश पहनाया गया। महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और विभिन्न प्रकार के नृत्य और गायन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जीके कंपटीशन सोनिया गोस्वामी ने जीता तो हाऊजी में सरिता उपाध्याय और सपना चौधरी ने बाजी मारी।
पंक्चुअलिटी में सोना सोनी ने पुरस्कार जीता। रेंडम राउंड में सुधा चौहान, नीरू बंसल, आरोही पारूथी, खतीजा मलिक और केसर पारूथी विजेता रहीं। कार्यक्रम में बच्चों ने भी जमकर मस्ती की।
जजों की भूमिका में सादगी भटनागर, रिया बिष्ट और सुरभि रोहिला रहे।प्रोग्राम चेयरमैन हरबिंदर कौर ने कहा कि तीज का यह त्यौहार पुराने समय से चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि तीज त्यौहार हमारी प्राचीन और सांस्कृतिक धरोहर हैं ।और हमें इस धरोहर को संजोए रखना चाहिए। उन्होंने सभी का आभार भी जताया।
यह खबर भी पढ़े ????????
कार्यक्रम का सफल संचालन कुलदीप कौर ने किया। इस मौके पर नीता उपाध्याय, रूमाना नकवी, नेहा गोस्वामी, आरती डाबर, कुलदीप कौर, मनजीत कौर, गायत्री कलोनी, अनन्या, सुजाता , ममता कुलदीप गंभीर, चर्चा बत्रा दिया राठौर और पुष्पा धपोला आदि रहे।
यह खबर भी पढ़े ????????
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa