जिले में बाढ़ मंत्री प्रभारी मंत्री गायब,कांग्रेस अब प्रभारी मंत्री को जिले में बुलाने के लिए ” मंत्री बुलाओ, थाली बजाओ” अभियान चलायेगी।
सोमवार को हरीश रावत हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने लक्सर ओर खानपुर क्षेत्र में आई बाढ़ और पिछले दिनों बारिश के कारण हरिद्वार में हुए जल भराव की स्थिति पर बात की।हरिद्वार के लक्सर ओर खानपुर के हालात देखने को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को क्षेत्र का दौरा करना पड़ा। जिसके बाद सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई स्थानीय नेताओं ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा किया। जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल रहे, जिसके बाद उन्होनें एक दिन पूर्व बाढ़ क्षेत्र के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग को जल तप किया तो आज हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की, जिसमे उन्होंने मांग की प्रभावित क्षेत्र में जल्द से जल्द चिकित्सा व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि किसी प्रकार की कोई बीमारी ना फैले, तो वही उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के बाढ़ के हालातों में भी हरिद्वार ना आने पर नाराजगी जताई करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही, ओर कहा कि कांग्रेस अब प्रभारी मंत्री को जिले में बुलाने के लिए ” मंत्री बुलाओ, थाली बजाओ” अभियान चलाने जा रही है।
प्रेस वार्ता में हरीश रावत ने कहा कि लक्सर में आई बाढ़ का मुख्य कारण सोनाली नदी के तटबंदों की समय पर रिपेयर नही कराया जाना रहा। जिस कारण आज लक्सर क्षेत्र में आई बाढ़ को उन्होंने मैन मेड कहा है। वही हरिद्वार के रानीपुर मौड़ पर हर बारिश में हो रहे जल भराव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब उनके द्वारा अपनी सरकार में रानीपुर मौड़ पर मोटर लगवाई थी तो 3 नियम बनाये थे, एक तो पानी निकालने के लिए मोटर लगवाई थी, दूसरा गंग नहर के पानी को कम किया जाना और तीसरा 4 स्थान ऐसे चिन्हित किये थे जिनको तोड़ा जाना था। उन्होंने आरोप लगाया कि आज ट्रिपल इंजन की सरकार से मोटर ही स्टार्ट नही हो पा रही है।
उन्होंने बाढ़ की स्थिति में भी हरिद्वार जिला प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार ना आने पर एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही तो वही कांग्रेस की जिला इकाई को मंत्री बुलाओ,थाली बजाओ अभियान चलाए जाने की बात कही।
Author: uttarakhandlive24
Harrish H Mehraa